बेरोजगारी भत्ता पाने को धन्नासेठों की लाइनें

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी ने चुनाव के दौरान ही युवाओं को लैपटाप, टेबलेट, नौकरी व बेरोजगारी भत्ता जैसे लुभावने वादे अपने घोषणा पत्र में ही किये थे। शायद इसी के बल पर समाजवादी पार्टी की सरकार सत्ता में पहुंची और आखिलेश यादव मुख्यमंत्री बन गये। पहले 35 से 40 वर्ष तक के ही युवा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गयी थी साथ ही काम करने के अलावा अन्य कई अर्हतायें रखी गयीं थी। जिससे बेरोजगारों की संख्या प्रदेश में हजारों में ही निबट गयी थी।

प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा आयु में छूट देने के साथ-साथ काम करने से भी जब छूट दे दी गयी तो अब बाइक व चार पहिया की गाड़ी रखने वाले विजनेसमैन भी बेरोजगारों की लाइन में लगे दिखायी दे रहे हैं। इसी के चलते बेरोजगारों की अब सेवायोजन कार्यालयों में बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए फार्म जमा करने को भीड़ उमड़ने लगी है। वहीं बेरोजगारी भत्ता के फार्म के साथ लगाने के लिए जाति व आय प्रमाणपत्र बनवाने वाले बेरोजगार तहसील व लोकवाणी केन्द्रों के चक्कर काट रहे हैं।

शुक्रवार को फतेहगढ़ स्थित सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगार युवक व युवतियों की इतनी भीड़ रही कि लोग एक दूसरे को पीछे करने की होड़ में धक्का देने से भी नहीं चूके। कई युवतियां भीड़ में दबकर चुटहिल तक हो गयीं।