फर्रुखाबाद : जनपद की समस्त राष्ट्रीयकृत बैंकों के बंद रहने से करोड़ों का व्यापार प्रभावित रहा। वहीं कई एटीएम के भी बंद रहने से उपभोक्ता अपनी रोज मर्रा की जरूरतें भी पूरी नहीं कर पाये। सर्राफा व्यवसाय से लेकर जनपद का सबसे बड़ा जरदोजी व्यापार पर भी प्रभाव पड़ा। बैंकों के बंद रहने से जरदोजी कारीगरों को भुगतान नहीं मिल सका। वहीं कायमगंज क्षेत्र में तम्बाकू व्यापार पर भी काफी असर पड़ा।
बैंक यूनियनों के आव्हान परक्षेत्र की राष्ट्रीय कृत सभी बैंके दूसरे दिन भी बंद रही। जिससे उद्योग नगरी में लेन देन में व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। राष्ट्रीय कृत बैंको के एटीएम भी बंद रहे। और करोडों के कारोबार पर असर देखा गया।
गुरूवार को अखिल भारतीय बैंक यूनियनों के बंद आव्हान पर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, पंजाब नेशनल बैंक, एग्रीकल्चर स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया,कायमगंज, कम्पिल क्षेत्र के सभी राष्ट्रीय कृत बैंक व शमसाबाद के राष्ट्रीय कृत बैंक दूसरे दिन भी बंद रहे। जिससे तम्बाकू उद्योग नगरी में करोडों के लेन देन पर असर पडा। जिससे तम्बाकू व्यसायी तथा अन्य कारोबार करने वाले इस बंदी का नजारा देखने को मिला। वहीं सरकारी बैंकों में ड्राफ्ट जमा करने हेतु छात्र व छात्राओं को भटकते व काफी दिक्कतों का सामना करना पडा। यही हाल गरीब किसान के भी देखे गये। जिनको यह भी नही मालूम है कि बैंक क्यों बंद है। जानकारी होने पर वह मायूस होकर अपने घर वापस चले गये।