काम न करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही के नाम पर एडी ने चुप्पी साधी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अपर निदेशक स्वास्थ्य डा0 आर पी गुप्ता ने गुरुवार को लोहिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई जगह गंदगी देख नाराजगी जतायी और मौके पर मौजूद सफाईकर्मचारियों की जमकर क्लास लगा दी। इस दौरान एडी ने लोहिया अस्पताल में ठीक से काम न करने वाले चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों पर कार्यवाही के नाम पर चुप्पी साध ली।

प्रातः लोहिया अस्पताल के सीएमएस डा0 नरेन्द्रबाबू कटियार के साथ एडी आर पी गुप्ता ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान एडी ने पूर्व में हुए निरीक्षण की भांति सिर्फ कोरी-कोरी भाषणबाजी करते ही पल्ला झाड़ लिया। सीएमएस डा0 नरेन्द्रबाबू कटियार ने एडी से कहा कि अस्पताल के चतुर्थश्रेणी कर्मचारी उनके दिशा निर्देशों पर कार्य नहीं कर रहे। इस विषय में सीएमओ को अवगत लिखित रूप से करा दिया गया था। क्योंकि पिछले निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने लिखित रूप से चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों के नाम मांगे थे जो लोहिया अस्पताल में ठीक से काम नहीं करते। सीएमओ ने आश्वासन दिया था कि उस पर शीघ्र कार्यवाही होगी लेकिन कई सप्ताह गुजरने के बाद भी अभी कोई विशेष कार्यवाही नहीं हुई।

जिस पर  एडी डाक्टर गुप्ता ने सीएमएस डा0 नरेन्द्र बाबू को आश्वस्त किया और कहा कि इस सम्बंध में वह सीएमओ राकेश कुमार से बात करेंगे और सफाई न करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही होगी। इस दौरान उन्होंने लोहिया अस्पताल की ओपीडी व आपातकालीन बार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया। दीवारों पर गंदगी देख एडी का पारा चढ़ गया और उन्होंने सफाई कर रहे कर्मचारियों को चेतावनी दे डाली कि क्या अस्पताल में रहना नहीं चाहते हो। ठीक से सफाई नहीं हुई तो स्थानांतरण या वेतन रोकने की कार्यवाही तय समझो। उन्होंने आपातकालीन कक्ष में पहुंचकर रखी डस्टबिन में गंदगी देख व आपातकालीन बार्ड में नर्सिस रूम की दीवारों पर थूकने के निशान के अलावा आपातकालीन बार्ड में बने बाथरूम का निरीक्षण किया जहां उन्हें गंदगी मिलने पर मौके पर मौजूद नर्स की जमकर क्लास लगा दी। एडी ने सफाई कर रहे एक युवक से जब कहा कि बाथरूम में इतनी गंदगी क्यों है तो उसने जबाव दिया कि वह यहां नौकरी नहीं करता वल्कि वह अपने पिता की जगह पर सफाई करने आया है। जिस पर उन्होंने सफाई कर रहे युवक की क्लास लगा दी और आगे से पिता को ही काम पर भेजने की हिदायत दी। तकरीबन 40 मिनट के निरीक्षण के बाद एडी आर पी गुप्ता लोहिया से रवाना हुए।