विद्य़ुत कर्मियों ने लगाया ठेकेदार व अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: संविदा विद्युतकर्मियों ने ठेकेदार व अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को एक ज्ञापन पत्र सौंपा। संविदा विद्युतकर्मियों ने जिलाधिकारी से कहा है कि अधिकारियों व ठेकेदार की मिलीभगत से उन्हें तय मानदेय से कम भुगतान किया जा रहा है। वहीं चार माह से उन्हें कोई भी मानदेय नहीं दिया गया है जिससे वे भुखमरी के कगार पर गुजर रहे हैं।

विद्युत उपसंस्थान हजियापुर पर संविदा पर तैनात विद्युतकर्मी राजेश सिंह, आनंद कुमार, महेशचन्द्र, ग्रीशचन्द्र, बृजेश कुमार, भजनलाल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि पिछले चार माह से उन्हें ठेकेदार संजय पाठक द्वारा कोई भी भुगतान नहीं दिया गया। वहीं शासनादेश के अनुसार उन्हें 5880 रुपये प्रतिमाह का भुगतान मिलना चाहिए लेकिन ठेकेदार व अधिकारियों की मिलीभगत से उन्हें मात्र 2500 रुपये प्रतिमाह ही मानदेय दिया जा रहा है। इसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से भी की लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी।
बीते चार माह से ठेकेदार द्वारा भुगतान न दिये जाने से हम लोगों के बच्चे भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं।