फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश मेडिकल एण्ड सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन के आव्हान पर पूरे देश के तकरीबन एक लाख से अधिक दवा प्रतिनिधि हड़ताल पर रहेंगे। वहीं दवा प्रतिनिधियों के अनुसार सभी प्राइवेट चिकित्सालयों को बंद करा दिया जायेगा।
दवाप्रतिनिधि एसोसिएशन फर्रुखाबाद के जिला महामंत्री अतुल शर्मा ने बताया कि संगठन अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल कर रहा है। फर्रुखाबाद के सारे दवा प्रतिनिधि कल प्रातः से ही चक्काजाम कर इस हड़ताल को सफल बनाने का पूरा प्रयास करेंगे। दवा प्रतिनिधि प्रातः 6 बजे से ही शहर के चौराहे, तिराहे पर अपने प्रतिनिधियों को ड्यूटी पर रखेगा। जो यह निगरानी करेंगे कि कहीं कोई चिकित्सीय संस्था खुली तो नहीं है। समस्त संगठन के कार्यकर्ता घूमघूमकर इस बात की निगरानी करेंगे कि कोई प्राइवेट स्वास्थ्यकर्मचारी काम तो नहीं कर रहा है तथा दोपहर बाद सभी संगठन के कार्यकर्ता टाउनहाल पर एकत्रित होकर एक सभा संबोधित करेंगे।
अतुल शर्मा ने बताया कि सभा संबोधित करने के बाद वाहन जुलूस निकाला जायेगा। वाहन जुलूस मैन बाजार से होता हुआ चौक, घुमना, लालगेट, आवास विकास, भोलेपुर, फतेहगढ़ चौराहे से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेगा। इसके बाद जिलाधिकारी को आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा जायेगा।