कीचड़ से बजबजाती सड़क पर गुजरकर ईदगाह तक पहुंचे नमाजी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनप्रतिनिधि त्यौहारों पर चाहें जितनी शुभकामनाएं जनता को विविध माध्यम से पेश करें लेकिन जनता ठहरी जो सब जानती है। जनप्रतिनिधियों की विकास कार्यों का एक नजारा उस समय नजर आया जब नमाज के लिए ईदगाह जाने वाले रास्ते में उन्हें कीचड़ भरे रास्ते से गुजरते वक्त अपनी पाकिंदगी को बनाये रखने में भारी मसक्कत करनी पड़ी। कई नमाजियों के कीचड़ में फिसलकर कपड़े सन गये जिससे वह नगर पालिका व जनप्रतिनिधियों को कोसते हुए अपने घरों को चले गये।

नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय कई दिनों पहले से खरीदारी कर रहा था। जिसमें बच्चों की खरीददारी तो विशेष तौर पर कपड़ों की ही होती है। सुबह नये कलपदार कुर्ते पहनकर नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय जब शहर की गलियों से निकला तो उसको बजबजाते कीचड़ से होकर गुजरना पड़ा। शहर में कई जगह कीचड़ का साम्राज्य स्थापित है। सफाई की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। सबसे बड़ी बात यह है कि शहर क्षेत्र में पड़ने वाले दोनो ईदगाहों के मार्ग में बनी बीबीगंज चौकी के सामने कीचड़ बुरी तरह से बजबजा रहा था और कीचड़ से कुछ ही दूरी पर नगर पालिका के ईओ आर डी बाजपेयी कई वरिष्ठ सपा नेता लव यादव, उर्मिला राजपूत, सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर लोगों से ईद की मुबारकवाद दे रहे थे। किसी ने भी कीचड़ भरे रोड को ठीक कराने का प्रयास नहीं किया। जबकि यह बात सभी भली प्रकार जानते थे कि नमाजियों का काफिला इसी मुख्य मार्ग से गुजरने वाला है।