मक्के की रखवाली करने गया किसान विद्युत तार से झुलसा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: खेत में खड़ी मक्के की फसल की रखवाली करने गया पड़ोसी जनपद काशीराम नगर के ग्राम आनंदनगर सहावर निवासी कुंवरपाल पुत्र श्यामलाल पड़ोसी के खेत में लगी विद्युत लाइन में चिपक कर बुरी तरह झुलस गया। झुलसी अवस्था में उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कुंवरपाल ने बताया कि उसके क्षेत्र में जंगली जानवरों द्वारा फसलें उजाड़ दी जाती हैं। जिससे लोगों ने विद्युत तारों को अपने खेतों के चारो ओर लगा रखा है। बीती रात वह अपने खेत में खड़ी मक्के की फसल की रखवाली करने के लिए गया था। तभी पड़ोसी के खेत में विद्युत तार में उसका पैर उलझ गया। पैर उलझते ही वह गंभीर रूप से झुलस गया। जैसे तैसे घर पर आया। परिजन उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल लेकर आये। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।