तालाबंदी के साथ सहकारिता विभाग के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ की तरफ से हुए आव्हान पर शनिवार को प्रातः जिला मुख्यालय विकास भवन पर कर्मचारियों ने पूर्णतः तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना की घोषणा कर दी। कर्मचारियों ने विकास  भवन स्थित सहायक निबंधक सहकारी समितियों का कार्यालय भी बंद करा दिया।

उत्तर प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नरेशचन्द्र यादव व जिला महामंत्री सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक सहकारी समिति के कर्मचारी धरना प्रदर्शन पर बैठ गये और उन्होंने सरकार को अपनी न्यायोचित मांगें पूरी करने की बात कही। नरेशचन्द्र यादव ने बताया कि जब तक सरकार हम लोगों की मांगें नहीं मानती धरना जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को प्रांतीय कमेटी की बैठक के बाद लखनऊ में कार्यालय के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान अध्यक्ष कानपुर मण्डल जितेन्द्र कुमार द्विवेदी, उपाध्यक्ष रामकैलाश कटियार, जिला कोषाध्यक्ष रमेशचन्द्र शर्मा बृजभान सिंह यादव ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मदाबाद, मानसिंह वर्मा, रमेशचन्द्र, प्रेमसागर, शंकरबख्स, शिवपाल सिंह यादव, रामबीर सिंह, राजीव दुबे, निर्मल सिंह यादव, योगेन्द्र सिंह यादव, सुनील कुमार श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।