फर्रुखाबाद: राज्य के होमगार्ड मंत्री नरे्द्र सिंह यादव व जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी द्वारा एक ही दिन अफ्तार पार्टी रख लेने से मामला कुछ जवाबी सा नजर आने लगा है।
पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी व जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी कल शाम को जिला पंचायत कार्यालय परिसर में रोजा अफ्तार कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। वहीं राज्यमंत्री व्यावसायक शिक्षा, होमगार्ड व पीआरडी नरेन्द्र सिंह यादव अपने नई बस्ती फर्रुखाबाद स्थित राजेन्द्र नगर आवास फर्रुखाबाद में रोजा अफ्तार कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। कल होने वाले इन दोनो कार्यक्रमों में बसपा व सपा अपनी-अपनी ताकत दिखायेगी। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष व राज्यमंत्री अपने-अपने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से जुट गये हैं।
राज्यमंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष,विधायक व सांसदों को कार्यक्रम में पहुंचने का न्यौता दिया है। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अलावा अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया है। वैसे तो सपा कार्यक्रर्ता इस समय बसपाइयों पर पूरी तरह से हावी हैं। हर सरकारी बैठक व गोष्ठियों में सपा कार्यकर्ता अपना ही झण्डा बुलंद कर रहे हैं। लेकिन यह तो अब कार्यक्रम के आयोजन के बाद ही पता चल पायेगा कि दोनो में से किस कार्यक्रम में भीड़ अधिक उमड़ी और कौन सा कार्यक्रम सफल रहा। फिलहाल जिला पंचायत अध्यक्ष व राज्यमंत्री जबाबी रोजा अफ्तार कल शनिवार को है।