फर्रुखाबाद: प्रेम करने वाले कानून, समाज व उसके बनाये हुए नियमों को नहीं समझते उन्हें तो बस साथ जीने मरने का जुनूंन सवार रहता है। फिर चाहे दोनो के बीच में पुलिस की सलाखें आ जायें या कानून का हथौड़ा लेकिन उन्हें तो बस प्रेम ही दिखायी पड़ता है। इन दिनों पुलिस प्रेमी युगलों पर कुछ ज्यादा ही निगाह गड़ाये हुए है। जिसके चलते कानपुर पुलिस ने बिर्राबाग में रह रहे प्रेमी युगल को पुलिस ने दबोच लिया वहीं बीती रात फर्रुखाबाद स्टेशन से चौकी इंचार्ज ने एक युवती को संदिग्ध अवस्था में बैठे पकड़ लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक सिटी पब्लिक डिग्री कालेज फिरोजाबाद में बीए की पढ़ाई कर रहा गगन पुत्र हरबीर सिंह यादव की नजरें कानपुर के किदवई नगर निवासी आदित्य विक्रम की पुत्री सोनी (काल्पनिक नाम) से चार हो गयीं। धीरे-धीरे दोनो का आंखों ही आंखों में बात करना मोहब्बत में तब्दील हो गया या यूं कहिए कुछ ही दिनों में दोनो एक दूसरे को दिल दे बैठे। लेकिन बेरहम समाज व युवती के परिजनों के डर से दोनो ने फर्राटा भर दिया और दोनो फर्रुखाबाद के कादरीगेट चौकी के अन्तर्गत मोहल्ला बिर्राबाग में किराये पर रहने लगे। उधर युवती के परिजनों ने किदवई नगर थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। शुक्रवार को कानपुर पुलिस ने बिर्राबाग से दोनो प्रेमी युगलों को हिरासत में ले लिया। लेकिन युवती परिजनों के साथ जाने को तैयार नहीं हुई। इसके बाद पुलिस ने युवती को महिला थाने भिजवा दिया। बाद में कानपुर पुलिस उसे वापस परिजनों को सौंपने के लिए ले गये। वहीं प्रेमी गगन यादव को लड़की को बहला फुसला कर भगाने के आरोप में कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया।
वहीं दूसरी घटना बीती रात रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद पर हुई। जहां स्टेशन पर एकांत में संदिग्ध अवस्था में बैठे होने पर रेलवे रोड चौकी इंचार्ज ने महिला से पूछताछ की। काफी पूछताछ के बाद मामला संदिग्ध होने पर चौकी इंचार्ज ने युवती को महिला थाने भिजवाया। प्रातः सीओ सिटी के निर्देश पर युवती को उसकी मां के हवाले कर दिया गया।