रोशनाबाद ग्रामीण बैंक लूट: घटना के चार दिन बाद भी बस अंधेरे में तीर, लुटेरों के स्केच जारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना शमशाबाद क्षेत्र के रोशनाबाद शाखा की ग्रामीण बैंक में सशस्त्र बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े दस लाख रुपये की लूट की वारदात में पुलिस अभी भी अंधेरे में तीर मारती फिर रही है। पुलिस द्वारा अब लूट के प्रत्यक्ष दर्शियों की जानकारी व याददाश्त के आधार पर बारदात के चार दिन बाद पुलिस ने दो लुटेरों के स्केच जारी किये हैं।

थाना शमशाबाद की आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की रोशनाबाद शाखा में सोमवार को प्रात: लगभग 11 बजे आधा दर्जन शसत्र लुटेरों ने घुसकर 10 लाख 86 हजार 652 रुपये बीते 13 अगस्त को दिन दहाड़े लूट लिये थे। जिसकी सूचना पर डीआईजी सुनील कुमार गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की थी। पुलिस को सघन चेकिंग अभियान चला कर शीघ्र लुटेरों को पकड़ कर घटना का खुलास करने के निर्देश दिये गये थे। परन्तु घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी लुटेरे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े।  गुरुवार को पुलिस ने दो लुटेरों के स्केच जारी किये हैं। जारी किये गये स्केच के अनुसार दोनो लुटेरों की उम्र लगभग 25 से 30 के बीच में है।

प्रगति के नाम पर पुलिस अधिकारी रटे रटाये जवाब ही दे रहे हें-फिलहाल मामले की जांच में जुटे हुए हैं। जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। प्रति दिन सैकड़ों की संख्या में वाहनों के चालान व सीज किये जा रहे हैं। आरोपियों के स्केच भी जारी कर दिये गये हैं। घटना का शीघ्र खुलासा किया जायेगा।