दबंगई : जान से मारने की धमकी की शिकायत पर आरोपियों ने कलेक्ट्रेट में धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ स्थित जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के बाहर अचानक एक युवक ने कार्यालय के बाहर खड़े एक व्यक्ति को जमकर धुन दिया। जैसे तैसे लोगों ने कह सुनकर मामला शांत कराया।

शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर निवासी विश्वनाथ कठेरिया पुत्र रघुनाथ प्रसाद को कार्यालय के बाहर आजादनगर निवासी आकाश सक्सेना पुत्र रमेशबाबू ने जमकर धुनाई कर दी। दोनो का झगड़ा होते देख मौके पर काफी भीड़ लग गयी। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर माजरा क्या है। लेकिन कुछ समय बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनो को अलग किया तो विश्वनाथ ने बताया कि रमेश बाबू प्रशासनिक अधिकारी थे। जो अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। रमेशबाबू से मेरे साथ मथुरा के न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। जिसकी खुन्नस पर उनका पुत्र आकाश मुझे कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है। जिसकी शिकायत 21 जून को मैने एस पी से की थी। एसपी ने एसआई सुरेशचन्द्र को जांच के लिए कहा था। जिसमें आकाश दोषी पाया गया। एफआईआर का आदेश भी हुआ था मगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। इसी खुन्नस को लेकर आकाश ने आज मौका देखकर मेरे साथ मारपीट कर दी।