फर्रुखाबाद: सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद की ओर से विगत 13 जुलाई को जारी स्थानांतरण सूची को निरस्त करते हुए उसकें स्थान पर 15,546 परिषदीय शिक्षकों की अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की सूची स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर 14 अगस्त को देर रात्रि इंटरनेट पर जारी कर दी है। सूची में जनपद के 208 प्राथमिक के सहायक अध्यापक, 14 प्राथमिक के प्रधानाध्यापक व 32 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों सहित कुल 254 शिक्षकों को जनपद के बाहर स्थानांतरित किया गया है। इनके सापेक्ष 116 प्राथमिक के सहायक अध्यापक, 10 प्राथमिक के प्रधानाध्यापक व 22 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों सहित कुल 148 शिक्षकों को विभिन्न जनपदों से फर्रुखाबाद के लिये स्थानांतरित किया गया है। इस प्रकार पहले से ही शिक्षकों की कमी से जूझ रहे जनपद फर्रुखाबाद में 106 शिक्षकों की और कमी हो गयी है।
स्थानान्तरण की जान ने वाली अध्यापक/अध्यापिकाओं को कार्यभार से कार्यमुक्त करने से पूर्व संबंधित के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्बन्धित अध्यापक/अध्यापिका की सेवा पुस्तिका पूर्ण कराने तथा उसके समस्त प्रमाणपत्रों की सत्यापित फाटो प्रतियां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ही प्रमाणित कर सेवा पुस्तिका में अवश्य चस्पा करने के निर्देश दिये गये हैं। स्थानांतरण आदेश की पुष्टि हेतु वेबसाइट से भी मिलान करने को कहा गया है। शिक्षक द्वारा दिये गये आनलाइन आवेदन पत्र पर किये गये मूल हस्ताक्षरों को पुन: शिक्षक से कराकर बीएसए द्वारा प्रमाणित भी किया जाना है। कार्यभार मुक्ति के लिये अलग से प्रारूप दिया गया है। कार्यभार ग्रहण कराने से पूर्व भी स्थानांतरण आदेश की पुष्टि वेबसाइट से करायी जानी है।
प्राथमिक के प्रधानाध्यापक/ पूर्वमाध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक पद कार्यरत एंव स्थानांतरित शिक्षक के कार्यभार ग्रहण करने में एक नया पेंच भी फांस दिया गया है। उनको उसी दशा में कार्यभार ग्रहण कराया जायेगा, जब स्थानांतरित जनपद में शिक्षक की नियुक्ति के वर्ष वाले सभी शिक्षकों की उन पदों पर पदोन्नति की जा चुकी हो।