ग्रामीणोँ ने फायरिंग कर बदमाशों को खदेडा अपहत को छुडाया

Uncategorized

सिवारा (फर्रुखाबाद) :कंपिल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भैसरी मे अपहरण के मकसद से आये आधा दर्जन बदमाशो से रविवार रात 08:05 बजे गांव मेँ एक युवक का अपहरण कर लिया चीखपुकार करने पर भैसरी के ग्रामीणोँ ने लाडोँ डन्डो व फायरिँग कर बदमाशोँ को ललकारा बदमाश युवक को छोड भाग गये ।भैसरी  व पडोसी गांवोँ के ग्रामीणोँ मेँ दहशत बनी हुई है ।सिवारा चौकी पुलिस मौका मुआयना करने पहुंची ।

गांव भैसरी भटमई नगला भूड व खज्जुन्ना आदि गांवोँ के ग्रामीणोँ की ललकार सुनकर बदमाश अपनी जान बचाने के चक्कर मेँ अपहत को छोड भागे । ग्रामीणो के मुतावित  भैसरी निवासी रामरहीस (26) पुत्र रामपाल शाक्य रविवार रात खेत पर बाजरे की फसल रखवाली करने जा रहा था । तभी गांव से 500 मीटर की दूरी पर स्थिति विघालय के पास पहुंचा तो छ: बदमाशोँ को खडा देख वह चक्कर मेँ पड गया जब तक कुछ सोचता तब तक एक बदमाश ने उसे पकड लिया और उसकी टार्च छीन ली रामरहीस ने अपहरण होता देख बचाव के लिये गांवो बालो को आबाज लगाई । बाद मेँ नाजाइज असलाहोँ से लैस एक बदमाश ने तपाक से उसका मुंह दबाना चाहा परन्तु वदमाशोँ के हाथोँ से रामरहीश फिसल गया और छूट भागा । तब तक ग्राम भैसरी के ग्रामीण अपने घरो से बारदात स्थल की ओर बदमाशो को ललकारते व फायरिंग करते हुये दौडे चले आ रहे थे । और दूसरी ओर नगला भूड के ग्रामीणोँ ने घरो से निकल स्कूल की ओर दौड बदमाशोँ को ललकारा अपने आप को फसता देख बदमाश रामरहीस का पीछा छोडा भाग खडे हुये । रामरहीस के मुतावि कुल 7 असलाहधारी बदमाश थे । कुछ स्कूल की छत पर भी थे ।

बदमाशोँ के आने से क्षेत्र के कई गांवो के ग्रामीण बारदात स्थल पर पहुंचे । पडोसी गांवोँ मे बदमाशोँ की चहल पहल से दहशत बनी हुई है। जबकि सिवारा चौकी इंचार्ज सुन्हरी लाल ने बताया कि वह कि रामरहीस मन्दवुध्दि का युवक है । ऐसा कोई मामला नही है । पुलिस मौके पर गया था। ऊधर पडोसी मजरा नगला भूड मे बीते गुरवार से 16 बर्षीय छात्र प्रदीप  पुत्र मुन्नालाल पाल भी लापता चल रहा है । जो दाखिला कराने कालेज गया था । परिजनोँ ने अपहरण की चिता जता है । पांचवे दिन भी छात्र का कोई सुराग नही लगा है ।