लोहिया अस्पताल में कक्षों से डाक्टर गायब, मरीज परेशान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर के डा0 राममनोहर लोहिया अस्पताल में डाक्टरों के ड्यूटी टाइम अपने कक्षों से गायब रहने की बजह से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोहिया अस्पताल के डाक्टरों द्वारा मरीजों की परेशानियों को ताक पर रख कर लेट लतीफ आने से अस्पताल में प्रति दिन कई दूर दराज से आने वाले मरीज बिना दवा लिये ही वापस लौट जाते हैं। इतना ही नहीं कुछ मरीजों को दवा सूट न करने या फायदा न करने पर दोबारा दिखाने आने पर डाक्टर न मिलने से मरीज अपनी जान के प्रति खासे चिंतित नजर आते हैं। लेकिन डाक्टर समय से अपने कक्षों में नहीं बैठते।

मंगलवार को कक्ष संख्या 20  में ड्यूटी पर तैनात फिजीशियन महेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव का सुबह से मरीज उनके कक्ष के बाहर इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनका कोई अता पता नहीं है। बाहर बैठे मरीज नत्थूलाल से मिली जानकारी के अनुसार वह पिछले दो घंटे से डाक्टर के आने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह पिछले 15 दिन पहले शरीर पर सूजन आने से परेशान थे जिसकी दवा डाक्टर से ले गये थे। दवा खाने से उन्हें कम दिखाई देने लगा और सूजन भी कम नहीं हुई। उन्होंने बताया कि वह पिछले 15 दिनों से अस्पताल का चक्कर काट रहे हैं परन्तु डाक्टर न मिलने के कारण निराश होकर घर लौट जाते हैं।

अल्ट्रासाउंड कक्ष में तैनात डाक्टर नरेन्द्र कटियार के कक्ष के बाहर बैठी महिला मरीज शोभादेवी पत्नी कैलाशचन्द्र, सीतादेवी पत्नी तेजराम निवासी चिदौंड़ा, ज्ञानदेवी पत्नी नाजेश निवासी भागीपुर उमराव ने बताया कि वह लगभग 30 किलोमीटर की दूरी से आये हैं लेकिन डाक्टर न मिलने के कारण उन्हें वापस घर लौट जाना पड़ेगा। किराया भाड़ा खर्च किया सो अलग।

ऐसे ही न जाने कितने मरीज लोहिया अस्पताल से प्रति दिन लौट जाते हैं किसी को डाक्टर नहीं मिलता, किसी को दवाई नहीं मिलती, किसी का अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाता तो कोई एक्सरे के लिए भटकता रहा। लोहिया अस्पताल में डाक्टरों की मनमानी व लेटलतीफी से गरीब जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गरीबों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है। जिससे सरकार की योजनायें धरी की धरी ही रह जाती हैं।