पूर्ति विभाग: मंत्री के आदेश पर भारी कोटेदार का रसूख

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के मंत्री का आदेश के सामने कोटेदार का रुसूख भारी पड़ता नजर आ रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव द्वारा विकासखण्ड बढ़पुर क्षेत्र के ग्राम महरूपुर सहजू के कोटेदार के खिलाफ जांच व कार्यवाही करने के आदेश दिये थे। लेकिन अधिकारियों ने इसे कूड़े के ढेर में फेंक कर अपना पल्ला झाड़ लिया। जिससे गुस्साये लगभग दो दर्जन ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया है।

ग्रामीणों ने जिला पूर्ति अधिकारी की कारगुजारी से अवगत कराते हुए बताया है कि उनके द्वारा भ्रष्ट कोटेदार जगदीश के खिलाफ अनियमिततायें करने व राशन न बांटने को लेकर शिकायतीपत्र दिये लेकिन आज तक कोटेदार पर न ही कोई कार्यवाही की गयी और न उसका कोटा निलंबित किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार जगदीश शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए सार्वजनिक वितरण पंचायत घर में न करके अपने घर में करते हैं। कोटेदार ने अभी तक कोई रेटबोर्ड नहीं लगाया है, बिना बोर्ड लगाये ग्रामीणों से अधिक मूल्य वसूल रहा है। लगभग 15 वर्षों से प्रतिमाह आवंटन न करके दो माह बाद राशन का वितरण किया जाता है। कई फर्जी राशनकार्ड भी रजिस्टर पर दर्ज किये हुए हैं। मिट्टी के तेल में भी काफी गोलमाल किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत में अंत्योदय एवं बीपीएल कार्ड संख्या 212 है। चीनी यूनिट के हिसाब से देना चाहिए तब 4 कुन्तल 11 किलो बंटती है शेष चीनी कहां जाती है। एपीएल कार्डों का भी राशन ब्लेक कर लेता है। ग्रामीणों ने सक्षम अधिकारी से जांच कराकर कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही कराये जाने की मांग की है।

कोटेदार ने दी सभासद को जान से मारने की धमकी
शहर क्षेत्र के बार्ड 15 से सभासद आदेश गुप्ता ने बार्ड के कोटेदार सुभाष दोहरे के खिलाफ अनियमिततायें बरतने व भ्रष्टाचार के मामले में शिकायतीपत्र दिया था। जिसके बाद से कोटेदार सभासद पर कई मुकदमे लगवाने व जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस बात की शिकायत सभासद आदेश गुप्ता ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को एक पत्र सौंपकर अवगत कराया है। पत्र पर शहर के अन्य आधा दर्जन सभासदों ने भी अपनी सहमति जतायी है। कि बार्ड संख्या 15 का कोटेदार राशन में गोलमाल करने के बावजूद दबंगई पर उतारू है। जिसके खिलाफ जांच कराकर कार्यवाही की जाये।

कोटेदार नहीं बांट रहा राशन
तहसील अमृतपुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम परतापुर के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी अमृतपुर से शिकायत की है कि गांव की कोटेदार राधादेवी पत्नी श्रीकृष्ण प्रतिमाह राशन अपने चेहतों को ही बांट देती हैं जब आम जनता राशन लेने जाती है तो उन्हें राशन नहीं दिया जाता है। इतना ही नहीं कोटेदार के लड़के राशन लेने जाने वाले ग्रामीणों को जाति सूचक गालियां देकर भगा देते हैं। कोटेदार प्रति माह राशन को कालाबाजारी में बेच देता है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से जांच कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। मांग करने वाले ग्रामीणों में भगत धोबी, अनंतराम, तोताराम, गिरंद, चन्द्रपाल, राधेश्याम आदि शामिल है।