फर्रुखाबाद: विकासखण्ड नबावगंज क्षेत्र के ग्राम कांधेमई के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि उनके यहां जनगणना में ड्यूटी पर लगे सहायक अध्यापक ने शिक्षामित्र के फर्जी हस्ताक्षर कराकर खुद जनगणना से नदारद रहे। जिससे कई परिवारों के परिवार जनगणना से गायब हो गये।
नागरिकों ने बताया कि कांधेमई में जनगणना ड्यूटी पर लगाये गये सहायक अध्यापक इस दौरान विद्यालय में नहीं आते। उनके स्थान पर उनके फर्जी हस्ताक्षर शिक्षामित्र मुलायम सिंह करता है तथा उसकी जनगणना ड्यूटी शिक्षामित्र प्रदीप कुमार विद्यालय में बैठकर ही पूरी कर देता है। जिससे गांव में कई परिवार जनगणना से छूट गये। जिससे गांव वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षामित्र मुलायम सिंह द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कराकर खुद विद्यालय से पदारद रहने के बाद सहायक अध्यापक शिव मोहन प्रतिमाह वेतन निकाल रहे हैं। ग्रामीणों ने सहायक अध्यापक पर कार्यवाही की मांग की है।
इस दौरान कांधेमई के प्रधान वेदराम, रामनिवास, जहवारलाल, राहुल कुमार, किशनलाल, रामवीर, मानसिंह, दयाराम, नेत्रपाल, राजेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।