उत्पीड़न से निजात के लिये एकजुटता का आह्वान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ की बैठक नलकूप कालोनी भोलेपुर में जिलाध्यक्ष सत्यपाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अनुसूचित जाति के कर्मचारी/ अधिकारियों की समस्याओं पर चर्चा की गयी।

बैठक में जिलाध्यक्ष सत्यपाल ने कहा कि पदोन्नतियों में आरक्षण को बनाये रखने के लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी, उसके लिए समस्त कर्मचारी/अधिकारी तैयार रहें। बैठक में प्रांतीय महामंत्री नानकचन्द्र ने कहा कि समाज की समस्याओं का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों अधिकारियों का उत्पीड़न उनकी एकजुटता ही दूर करा सकती है। उत्पीड़न चाहे किसी अधिकारी या किसी जातिगत व्यवस्था का हो। उन्होंने कहा कि किसी की आलोचना करने से पहले स्वयं अपने कार्यों की समीक्षा करते हुए विरोधी व्यक्ति से अधिक बड़ा कार्य करने की कोशिश करें, सम्मान स्वतः मिलने लगेगा।

इंजीनियर दयानंद ने कर्मचारियों को एक सूत्र में बंधने का रास्ता बताते हुए जाति व्यवस्था समाप्त करने की सलाह दी। शिक्षक बाबूराम ने कहा कि शिक्षकों की समस्यायें व लिखित रूप से संगठन से अवगत करायेंगे। विभाग में तानाशाही नहीं चलने दी जायेगी। जवाहरलाल ने संगठन से जुड़ने का आव्हान करते हुए कहा कि सभी लोग नेतृत्व को सहयोग दें।

बैठक में सतीश गौतम, विनोद कुमार, राज कुमार, सोनेलाल, राजवीर, देवेन्द्र, ओमकार, जबर सिंह, कुमारी मंजूलता, प्रमोद कुमार, अजय, शीशराम, कमलेश कुमार निगम, अमरपाल, कृष्ण, अमित कुमार, कौशल किशोर, आर्येन्द्र, प्रीतम सिंह, राजीव, सत्यप्रकाश, रामतीर्थ, मुकेश, मनोज, सोमेश, विजय कनौजिया आदि ने भी विचार व्यक्त किये।