फर्जी स्मार्टकार्ड बनवाने में एफआईआर, दबंगों ने आशा बहू को धमकाया

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम खैमरैंगाई व नौसारा के कुछ दबंग ग्रामीणों द्वारा आशा बहू सरिता को धमका कर बीते दिन फर्जी तरीके से स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड बनवा लिये थे। जिसकी शिकायत आशा बहू ने मुख्य चिकित्साधिकारी से की थी। जिलाधिकारी के आदेश के बाद रिपोर्ट लिखाने पहुंचे चिकित्साधीक्षक की बीती रात जब रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी तो बुधवार को स्वयं पुलिस अधीक्षक ने थाना कमालगंज पहुंचकर दबंगों के विरुद्व रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिये। वहीं दबंगों के परिजनों ने आशा बहू को घर पर जाकर बुधवार को मुकदमा वापस लेने के लिए धमकाया।

जानकारी के अनुसार कमालगंज क्षेत्र के ग्राम खैम रैंगाई निवासी मुस्ताक, नसीम व नौसारा निवासी टीटू ने आशा बहू सरिता को डरा धमका कर बीते दिन गरीबों को सरकार द्वारा निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु बनाये जा रहे स्मार्ट कार्ड अन्य ग्रामीणों के बीपीएल नम्बर पर फर्जी तरीके से जारी करवा लिये थे। जिसकी शिकायत आशा बहू सरिता ने कमालगंज के स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा0 सुनील कुमार मेहरोत्रा को दी थी। प्रभारी चिकित्साधीक्षक ने फर्जीबाड़े की सूचना फोन पर मुख्य चिकित्साधिकारी को दी तो मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार ने यह सूचना जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को दी। जिलाधिकारी ने घटना की तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिये। जिस पर बीती रात केन्द्र प्रभारी डा0 सुनील कुमार मेहरोत्रा रिपोर्ट दर्ज कराने थाना कमालगंज पहुंचे लेकिन थाने में एफआईआर दर्ज नहीं की गयी तब बुधवार को स्वयं पुलिस अधीक्षक ने थाना कमालगंज पहुंचकर तीनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी।

डा0 सुनील कुमार मेहरोत्रा ने मुस्ताक, नसीम निवासी नगला खैम रैंगाई व टीटू यादव निवासी नौसारा के खिलाफ लिखायी गयी रिपोर्ट में कहा है कि मुस्ताक ने फर्जी तरीके से रईसुद्दीन की पर्ची पर अपना स्मार्ट कार्ड नम्बर 09291201512000152 बनवा लिया। टीटू ने हरीराम की पर्ची पर स्मार्ट कार्ड नम्बर 09291201512001941 बनवाया, नसीम ने अच्छे मियां की पर्ची से स्मार्ट कार्ड नम्बर 09291201512001385 बनवा लिया।
डाक्टर ने बताया कि अभियुक्तों ने ग्राम बलीपुर उपकेन्द्र पर आशा बहू सरिता को डरा धमका कर फर्जी तरीके से स्मार्ट कार्ड अपने नाम से बनवा लिया।
दूसरी आशा बहू नगला खेम रैंगाई निवासी नाजिया बेगम पत्नी राजू का कहना है कि ये तीनो लोग पहले नगला खैम रैंगाई में लगे कैम्प में फर्जी स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए दबाव बनाया। नाजिया व उसके पति राजू ने विरोध किया। इस पर कहासुनी हो गयी। बलीपुर उपकेन्द्र पर जाकर आशा बहू सरिता से कार्ड जबर्दस्ती जारी करवा लिये। बीते दिन मुस्ताक को हिरासत में ले लिया गया था। जिस पर बुधवार को मुस्ताक के परिजन आशा बहू सरिता के घर पहुंचकर धमकाया कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो तुम्हारे खिलाफ मुकदमें लगवा देंगे।
कमालगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त मुस्ताक को जेल भेज दिया व नसीम व टीटू को पकड़ने के लिए लगातार दबिशें दी जा रहीं हैं।