फर्रुखाबाद: विकासखण्ड नबावगंज क्षेत्र के ग्राम कुरार के प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के सम्बंध में गांव के निर्वाचित सदस्यों ने लामबंद होकर जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को अनियमितताओं के सम्बंध में पत्र सौंपा है।
सदस्यों ने जिलाधिकारी को बताया है कि प्रधान ने आज तक खुली बैठक गांव में नहीं की है। विकास कार्यों में जो भी प्रस्ताव पारित किये जाते हैं वह गुपचुप तरीके से उनके फर्जी हस्ताक्षर करके पारित कर दिये जाते हैं। उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं दी जाती है। वहीं प्रधान ने अपने सगे सम्बंधियों को नियमविरुद्व तरीके से मनरेगा के तहत जाबकार्ड बना दिये हैं जिनमें सरकारी धन का भारी गोलमाल किया जा रहा है। प्रधान ने पुराने खड़न्जे की ईंटों को अपने घर में रख लिया है। मिड डे मील योजना में भी खानापूर्ति की जा रही है। वहीं प्रधान के समर्थक ग्राम के निर्वाचित सदस्यों को धमका रहे हैं।
अविश्वास प्रस्ताव की मांग करने वाले सदस्यों में इतवारीलाल पुत्र रामदीन, अनीतादेवी पत्नी मुकेशचन्द्र, ममतादेवी पत्नी चन्द्रपाल, नन्हींदेवी पत्नी जगदीश, धर्मेन्द्र सिंह पुत्र रघुनाथ, दिवारीलाल पुत्र सोनेलाल, जयराम पुत्र मंगली, राजकुमार पुत्र अर्जुन, अरविंद कुमार पुत्र विश्राम सिंह शामिल हैं।