कमालगंज (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम निनौरा श्रंखलापुर के कोटेदार राममूर्ति का कोटा अनियमितताओं की पुष्टि होने पर निलंबित कर दिया गया। बीते दिनों हुई बैठक में ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा राशन कम देने व उठान अधिक राशन का करने की शिकायत सीडीओ व एसडीएम से की थी।
जानकारी के अनुसार निनौरा श्रंखलापुर के कोटेदार राममूर्ति की ग्रामीणों ने कई बार राशन न देने की शिकायत एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा से की थी। जिसकी शिकायत बीते दिनों कमालगंज ब्लाक में हुई बैठक में प्रधान प्रतिनिधि दिलशाद हुसैन ने भी की थी। उन्होंने शिकायत में कहा था कि गांव में 31 कार्ड बीपीएल व अंत्योदय के इंटरनेट पर फीड हैं जबकि कोटेदार राममूर्ति पूर्ति विभाग में साठगांठ करके 63 कार्डों का राशन उठा रहा है।
जिस पर कोटेदार की जांच करायी गयी। जांच में दोषी पाये जाने पर कोटा निलंबित करके ग्राम पंचायत सरफाबाद के कोटेदार जुबैर को कोटा अटैच कर दिया गया।