जलनिकास को लेकर हुए झगड़े में तमंचे की बट से किया घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम नीवकरोरी निवासी दिनेश गुप्ता पुत्र बृजकिशोर गुप्ता को मंदिर के रास्ते में समर का पानी निकालने से मना करने पर दबंग युवकों ने तमंचे की बट से मारपीट कर सिर फोड़ दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।

घायल दिनेश गुप्ता ने बताया कि उसका मकान नींवकरोरी मंदिर के रास्ते में पड़ता है। मंदिर से उसके मकान की दूरी कोई खास ज्यादा नहीं है। पड़ोस में ही रहने वाले मवेशी चिकित्सक राहुल पाठक पुत्र मुन्नालाल पाठक ने अपने घर पर समर लगवा रखी है। प्रायः समर का पानी नींवकरोरी मंदिर जाने वाली सड़क पर फैलता है। जिससे मंगलवार के दिन नींवकरोरी मंदिर में उमड़ने वाले श्रद्धालु गिरकर चुटहिल भी हो जाते हैं। पानी निकलने का विरोध करने पर राहुल पाठक अपनी दबंगई दिखाने लगता है।

आज प्रातः दिनेश गुप्ता व राहुल पाठक में पानी निकलने को लेकर विवाद शुरू हो गया। जिसमें मामला बढ़ता देख राहुल पाठक के अन्य भाई सुड्डू, अटले, विकास भी आ गये। उन्होंने दिनेश गुप्ता के साथ मारपीट कर दी। मवेशी चिकित्सक राहुल पाठक घर में रखा तमंचा निकाल लाया और दिनेश गुप्ता के सिर पर तमंचे की बट से मारकर घायल कर दिया।

घायल दिनेश गुप्ता अपने भाई सुशील गुप्ता के साथ कोतवाली मोहम्मदाबाद पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी ऋषीपाल ने युवक की तहरीर पर दिनेश का डाक्टरी परीक्षण लोहिया अस्पताल में कराया।