बेकाबू चोर, असहाय पुलिस: दुकानदार के घर से चोरों ने नगदी जेबर उड़ाये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल चौकी के अन्तर्गत ग्राम बिजाधरपुर के मजरा पाल नगला निवासी कासमेटिक्स दुकानदार प्रदीप सक्सेना पुत्र श्यामबाबू के घर चोरों ने बीती रात जमकर ताण्डव किया। हजारों की नगदी व जेबर उड़ाकर चोर रफूचक्कर हो गये।

दुकानदार प्रदीप सक्सेना ने बताया कि वह अपनी पत्नी रेखा,  पुत्र करन व अरुण के साथ अपनी ससुराल कन्नौज रक्षाबंधन पर गया हुआ था। छोटा भाई धम्मो बगल में दूसरे घर में सो रहा था। धम्मो के अनुसार बीती रात तकरीबन 11 बजे वह अपने घर में सो गया। उसने बताया कि उसके पिता श्यामबाबू बकरी पालन का काम करते हैं। सुबह बकरी का दूध निकालने के लिए तकरीबन पांच बजे जब उसके पिता ने उन्हें उठाया तो उसकी नजर प्रदीप सक्सेना के मुख्य द्वार पर गयी। मुख्य द्वार का ताला टूटा देख उसके हाथ पैर फूल गये। अंदर जाकर देखा तो चोरों ने बक्सा व कई सूटकेश तोड़कर तकरीबन 13 हजार रुपये नगद के अलावा एक जोड़ी झुमकी, कुन्डल, करधनी के अलावा अन्य जेबरात उड़ा दिये और फरार हो गये।

प्रदीप सक्सेना ने बताया कि चोरी की जानकारी उनके पिता श्यामबाबू ने उन्हें फोन पर दी। तो तत्काल प्रदीप ससुराल से अपने घर पहुंचा। मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना पर सेन्ट्रल जेल चौकी का मात्र एक सिपाही ही मौके पर पहुंचा। मामले की तहरीर कोतवाली फतेहगढ़ में दी गयी है। फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी रूम सिंह यादव ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जायेगी।