LIVE: पूर्व आर्मी चीफ बोले- सिंघासन छोडो, जनता आती है

Uncategorized

नई दिल्ली. टीम अन्‍ना के मंच से राजनीति में उतरने की आवाज एक सुर से उठ रही है। दो महीने पहले ही सेना प्रमुख के पद से रिटायर हुए जनरल वीके सिंह ने अन्‍ना को राजनीति में उतरने की सलाह दी। उन्‍होंने कहा कि आज देश में 1975 जैसे हालात हैं। इसे बदलने के लिए जरूरी है कि स्‍वच्‍छ छवि के लोग राजनीति में आएं। सिंह ने कहा, ‘ऐसे में आपके (जनता) माध्‍यम से अन्‍ना जी ने राजनीति में उतरने की हमारी अपील मानी है, इसके लिए शुक्रिया। हमने ये अपील की कि ये आंदोलन ठीक है लेकिन आपको एक और बड़ा आंदोलन करना है। वो आंदोलन है राजनीति को बदलने का, एक ऐसा राजनीतिक विकल्प रखना जिसमें सही लोकतंत्र जनता के सामने आए।’

आज देश में बहुत समस्याएं हैं जिनमें सबसे बड़ी समस्या भ्रष्टाचार है। अनुसाशन और प्रशासन कमजोर हो रहा है, महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है। ऐसा लग रहा है शायद हम दिशाहीन हो गए हैं। उन्‍होंने कहा कि आपदा के समय सेना काफी अच्‍छा काम करती है तो सरकार क्‍यों नहीं कर सकती। उन्‍होंने जंतर मंतर पर जुटी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जो जज्‍बा सेना के पास है, वही आपके पास भी है। इसलिए आप चाहें तो तस्‍वीर बदल सकती है।

इससे पहले टीम अन्‍ना के सदस्‍य गोपाल राय और योगेंद्र यादव ने भी चुनावी राजनीति में उतरने की खुली वकालत की है। उनका कहना है कि 2014 में उनके लोग चुनाव जीत कर आएंगे तो मौजूदा सरकार के सभी 15 ‘भ्रष्‍ट मंत्री’ जेल में होंगे।