बढ़पुर में बाहर से आया एक मात्र प्राथमिक शिक्षक आईएएस का भाई

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद के मुख्यालय ब्लाक बढ़पुर में पहले ही ऐसे पांच विद्यालय हैं जहां पर प्रधानाध्यापक का पद न होते हुए भी यहां पर अध्यापक इस पद पर तैनात हैं। बुधवार को जारी समायोजन सूची में भी इन प्रधानाध्यापकों का अन्यत्र समायोजन नहीं किया गया। इसके बावजूद जनपद के एक आईएएस अधिकारी के भाई को पिछड़े ब्लाक शमसाबाद से विकास खंड बढ़पुर में लाकर तैनात कर दिया गया है।

विदित है कि विकास खंड बढ़पुर के प्रा.वि. गंगा दरवाजा, आमिलपुर, खैराबाद, नगला चंदेला व नगला गुड़ीला में छात्र संख्या कम होने के कारण प्रधानाध्यापक पद समाप्त किया जा चुका है। परंतु शिक्षा अधिकारियों की मिलीभगत से इन विद्यालयों में प्रधानाध्यापक तैनात हैं। वर्तमान समायोजन सूची में इन अधिसंख्य प्रधानाध्यापकों को हटाया जाना अपेक्षित था, जिन को हटाया नहीं गया। इसके बावजूद पिछड़े विकास खंड शमसाबाद के प्रा.वि. ढुड़ियापुर से दिनेश चंद्र को विकास खंड बढ़पुर के प्रा.वि. सोता बहादुरपुर में लाकर तैनात कर दिया गया है। विदित है कि दिनेश चंद्र जनपद के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुरेश चंद्रा के भाई हैं। सुरेश चंद्र वर्तमान में प्रदेश शासन में सचिव खेल कूद एवं युवा कल्याण के पद पर तैनात हैं।