मृत मरीज को आईसीयू में रख वसूले रुपये, मरीजों ने की नर्सिंग होम में तोड़फोड़

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मंगलवार देर रात्रि आवास विकास स्थित आरके नर्सिंग होम में, मृत मरीज को ICU में रखकर तीस हजार रूपये वसूलने के आरोप में परिजनों ने हंगामे के बाद ताड़-फोड़ कर दी। डाक्टर के चेम्बर में घुसकर उनसे भी अभद्रता की। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को रफा दफा कर दिया।

नगर क्षेत्र की सीमा से सटे ग्राम खानपुर निवासी 40 वर्षीय हेतराम को मंगलवार प्रात: लगभग चार बजे आवास विकास स्थित आरके हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। मरीज को शाम लगभग साढ़े पांच बजे आईसीयू में भर्ती कर लिया गया। परिजनों का आरोप है कि उनका मरीज हेतराम की आईसीयू में लेजाते समय मृत्यु हो गयी थी। परंतु डाक्टर ने इसका खुलासा रात्रि लगभग दस बजे किया। इसी लिये किसी भी परिजन को आईसीयू में घुसने नहीं दिया गया। इस दौरान परिजनों से तीस हजार रुपये नगद जमा कराये गये।  मृतक हेतराम के भाई संजीव का आरोप है कि मृत मरीज के लिये हजार हजार रुपये के इंजेक्शन भी मंगवाये गये।

घटना की सूचना मिलने पर हेतराम के परिजन नर्सिंग होम पर एकत्र हो गये। उन्होंने वहां पर हंगामा शुरू कर दिया। कुछ गुस्साये युवकों ने नर्सिंग होम में तोड़ फोड़ भी कर दी। बताते हैं युवकों ने डाक्टर से उनके चेम्बर में घुसकर अभद्रता भी की।

बाद में घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया। कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बाद में आक्रोषित ग्रामीणों को समझाबुझा कर मामले को रफा दफा कर दिया। अमेठी जदीद के प्रधान मुफीद ने बताया कि पुलिस ने बाद में उनके पंद्रह हजार रुपये वापस करा दिये, जबकि संजीव ने रुपये वापस मिलने से इनकार किया है।

नर्सिंग होम  के मालिक डा० जेएम वर्मा से इस संबंध में बात करने का प्रयास किया गया, परंतु उन्होंने व्यस्तता का बहाना बता कर वार्ता से इनकार कर दिया।