सिवारा ( फर्रुखाबाद ): कंपिल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सिवारा खास मेँ बरसात शुरु होते ही बीमारियोँ की मानोँ वहार ही आ गई है । ग्राम सिवारा खास मेँ गलियोँ मेँ जलभराव व गन्दगी के कारण ही यहां के ग्रामीण बुखार व संक्रामण आदि कई तरह की रोगोँ से समय समय पर ग्रस्त होते रहते है। संक्रामण रोग पीडितोँ से मिलना शुरु किया तो यहां के ग्रामीणोँ ने ग्राम प्रधान व स्वास्थय महकमे को जमकर कोसा। बताते चलें की विचित्र बुखार के चलते सिवारा खास मे कक्षा चार की 13 वर्षीय स्कूली छात्रा माया देवी पुत्री रामलाल की जान भी जा चुकी है ।
सिवारा खास मेँ संकामण लोग से दर्जनोँ पीडित है । विकेश (12) पुत्र ग्रीश, कुमकुम (3) पुत्री पप्पू ,विकाश (11) पुत्र, हरीसिँह लक्ष्मी (13) पुत्री उमाशंकर, अखिलेश (2) पुत्र वीरपाल, संदीप (5) कालीचरन, शिवम् (4 )पुत्र मुकेश, अवकेश (1) पुत्र यादराम, शिवानी (7) पुत्री अनारसिँह, दुर्वेश (8) पुत्र करु, आकांक्षा (4) पुत्री वीके राणा व सौरव (2) नाना मोरपाल सहित अनेको सिवारा खास के बच्चे संक्रामण रोग के चलते फुन्सियोँ खुजली व शरीर पर लाल दाने पड़ने व दाने के अन्दर विषौला पानी भरेँ होने तथा कभी कभी बुखार भी आ जाने से ग्रस्त है ।और कभी कभार उल्टी दस्त का भी शिकार हो रहे है । सिवारा खास के ग्रामीणोँ ने ग्राम मेँ संक्रामण रोग फैलने की भी बात बताई । ग्राम के श्रीपाल, नेत्रपाल, रिशाल शर्मा, शंकर शर्मा, विजेन्द्र पाल व बृजनन्दन शाक्य के अनुसार ग्राम मे जब दवाईया का छिडकांव कराया जाये वरना ग्रामीणोँ की जान भी जोखिम मेँ पड़ सकती है ।