देखिये यहां फेरी लगाकर महिलायें बेचतीं हैं शराब

Uncategorized

कमालगंज/मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): जनपद में गिहार बस्ती की महिलाओं द्वारा शराब बनाने का धंधा काफी पुराने समय से चल रहा है। जिसको बंद कराने के लिए पुलिस ने कई बार पांव पटपटाये लेकिन आज तक शराब बनाने के धंधे को बंद कराने में नाकाम रही है। इतना ही नहीं कमालगंज नगर में गिहार बस्ती की महिलायें शराब बेचती हैं।

जानकारी के अनुसार यह महिलायें कच्ची शराब अपने घरों में बनाकर छोटी छोटी पन्नियों में पैक करके कमालगंज बाजार में डब्बों में रखकर घूमती हैं। शराब के आदी व्यक्ति इन महिलाओं को देखकर ही जमघट लगा लेते हैं और फिर वहीं पर शराब की एक भारी महफिल जमा हो जाती है। क्षेत्र के लोग सस्ती दरों पर नशा करने के चक्कर में इस देशी शराब को पीने के लिए प्रति दिन इन महिलाओं के पास आ रहे हैं। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर कमालगंज पुलिस ने महिला राजपरी पत्नी राजू गिहार, रेखा पत्नी धर्मबीर निवासी महरूपुर रावी के पास से 10-10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

वहीं मोहम्मदाबाद की कंजड़ कालोनी में आवकारी इंस्पेक्टर आर एन सिंह व मोहम्मदाबाद कोतवाली के एस एस आई रामरेखा यादव ने संयुक्त रूप से दबिश डालकर भारी मात्रा में लहन और कच्ची शराब नष्ट करायी। जिसमें लगभग 50 डब्बे लहन व लगभग 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी।