ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) :थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम भिड़ौर निवासी देवेन्द्र की बाइक से अपने घर आते समय ट्रक की टक्कर लगने से मौत हो गयी। बाइक पर सवार उसका दूसरा भाई इन्द्रेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार गांव भिड़ौर निवासी राजपाल ने तीन विवाह रचाये थे। दो पत्नियों की मृत्यु हो चुकी है। तीसरी पत्नी अनीता देवी के राजपाल का एक पुत्र देवेन्द्र है और पिछली दो पत्नियों से भी उसके दो पुत्र हैं। पिछली पत्नियों के पुत्रांे ने अनीता देवी को बहलाफुसलाकर उनके हिस्से बैनामा अपने पक्ष मे कराने के लिए उन्हें तहसील ले कर आये थे। यह जानकारी जब अनीता देवी के पुत्र देवेन्द्र को हुई तो वह भी बैनामा रूकवाने के लिए तहसील आ धमका और बातचीत के बाद जब ममाला निपट गया और सभी लोग घर चले गये तो देवेन्द्र भी गांव के ही इन्द्रेश उर्फ नन्दू पुत्र अजीत सिंह के साथ बाइक से घर के लिए रवाना हुए।

जब दोनो युवक गांव बरझाला गेट के सामने पहुंचे तो सामने खड़े ट्रक को क्रास करते समय अचानक एक ट्रक तेज गति से सामने से आ गया। जिसकी टक्कर से देवेन्द्र उछल कर दूर जा गिरा और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं बाइक पर पीछे बैठा इन्द्रेश गंभीर रूप से लहुलुहान हो गया। जिसे नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।