फर्रुखाबाद: तहसील परिसर में बीते कई दिनों से हंगामे की स्थिति बनी हुई है। दूर दराज से आये हुए छात्र प्रमाणपत्र न बनपाने से आक्रोषित होकर प्रतिदिन हंगामा कर रहे हैं। इस बीच पुलिस कई बार छात्रों को लठिया भी चुकी है। मंगलवार को दोपहर प्रमाणपत्र न मिलने से आक्रोषित छात्रों के हंगामे से गुस्साये तहसीलदार सदर ने छात्रों को दौड़ाकर पीट दिया।
एक कहावत है कि जबर मारता है और रोने भी नहीं देता है। ऐसा ही बाकया इस समय तहसील में चल रहा है। जहां एक ओर दलाल सक्रिय हैं वहीं दूसरी तरफ सीधे सादे ग्रामीण क्षेत्रों से आये छात्रों को प्रमाणपत्र प्राप्त करने में दिन में तारे नजर आ रहे हैं। आज प्रात: से ही प्रति दिन की भांति छात्रों की तहसील परिसर में भीड़ लग गयी। छात्र प्रमाणपत्र मिलने की जल्दी में हंगामा करने लगे। जिस पर तहसीलदार सदर गुस्से में आ गये व हंगामा कर रहे छात्रों को दौड़ाकर धुन दिया। जिससे तहसील परिसर में भगदड़ मच गयी। बाद में भारी हंगामे के बीच प्रमाणपत्र वितरित किये गये। कई छात्र प्रमाणपत्र लेने की जल्दी में तहसील के खिड़कियों, जंगलों तक पर लटके नजर आये। वहीं प्रमाणपत्र दिलाने के लिए कई दलाल भी छात्रों की पैरवी में जुटे रहे।