प्रधानाध्यापक का पद नहीं फिर भी ले रहे वेतन, क्या कर पायेंगे बीएसए समायोजन?

Uncategorized

फर्रुखाबाद :शिक्षा अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद द्वारा छात्र संख्या के आधार पर प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों के पद सृजित किये गये थे। जनपद के 1160 प्राथमिक विद्यालयों में से 69 में छात्रसंख्या कम होने पर प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त कर दिये गये थे। इसके बावजूद स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से बिना प्रधानाध्यापक पद वाले 21 प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक कार्य कर अनियमित रूप से वेतन ले रहे हैं।

जनपद के 69 प्रधानाध्यापक पदविहीन प्राथमिक विद्यालयों में कमालगंज विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय बहबलपुर, बलरामपुर, चौकी रघुनंदन, चौपेड़ा, ढिपिन, दुंदियामऊ, इकडरिया, घाटमपुर, कंतला, नगला भत्तन, नगला पहला, राम नगला व बलिया नगला में प्रधानाध्यापक पद नहीं हैं। कायमगंज विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय गोविंद पुर हाकिम खां, जिजौटा खुर्द, खजुन्ना, लुधइया, मद्दूपुर, नगरिया (लुधइया), नगला विधि, सुजातपुर, सूरजपुर, पट्टी मदारी व बंगश नगर में प्रधानाध्यापक पद नहीं हैं। जनपद के मुख्यालय ब्लाक बढ़पुर के प्राथमिक विद्यालय बड़ा फतेहपुर, आमिलपुर, छोटी गुलरिया, गंगा दरबाजा, जसपालपुर धारा नगरी, कटरी गंगपुर, खैराबाद, कुंदन नगला, नगला चंदेला, नगला गुड़ीला, नगला गुलाल व टटियां में प्रधानाध्यापक पद नहीं हैं। जनपद के शमशाबाद विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय अलीगढ़, गड़रियन पुरवा, हजियांपुर, शैदपुर पिस्तौर, तेजापुर व बैरम पुर में प्रधानाध्यापक पद नहीं है। राजेपुर विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय अहिलामई, भुड़ियाभेड़ा, गैलहार, गौटिया शेराखार, गोपालपुर, गुड़ेरा, हमीरपुर परतापुर, जसूपुर गढ़िया, कांदर कुइयां, मढैयां तौफीक, मुहद्दीनगर, नयागांव व रामपुर जोगराजपुर प्रथम में प्रधानाध्यापक पद नहीं हैं। नबावगंज विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय गढ़िया, कनासी, नगला गुलरिया, नगला झोंत, नगला मना, नगला टीन, नहरोसा व सहरुइया में प्रधानाध्यापक पद नहीं हैं। मोहम्मदाबाद विकासखण्ड के अरसानी, बनपोई, जैतपुर, जरौनी, नगला बहादुर, नगला दलजीत सिंह, नगला इंदु, नगला हरी, नगला मिढ़ई, नगला पूठा, नगला सुरजन, नगला उम्मेद, नवादा दोयम व नवादा अतन में प्रधानाध्यापक पद नहीं हैं।

जनपद के इन 69 प्रधानाध्यापक पद विहीन प्राथमिक विद्यालयों में से 21 प्राथमिक विद्यालयों में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के आदेशों को धता बता कर स्थानीय शिक्षा अधिकारियों की मिलीभगत से प्रधानाध्यापक कार्य कर रहे हैं। जिनका समायोजन अन्य प्रधानाध्यापक पद वाले विद्यालयों में किया जाना चाहिये।

कमालगंज के प्राथमिक विद्यालय ढिपिन में 43 छात्रों पर प्रधानाध्यापक सुन्दरलाल, इकडरिया में 32 छात्रों पर सुरेन्द्र सिंह, नगला पाल में 35 छात्रों पर सच्चिदानंद दीक्षित, रामनगला में 40 छात्रों पर पल्लवी महेश्वरी तथा घाटमपुर में सरिता चौहान प्रधानाध्यापक कार्य कर वेतन ले रहे हैं। राजेपुर विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय कांदरकुइया में 20 छात्रों पर प्रधानाध्यापक सुनील कुमार अग्निहोत्री तैनात हैं। इसी विकासखण्ड के भुड़ियाभेड़ा में अनिल कुमार सिंह, गुड़ेरा में रामशंकर व नयागांव उजरामऊ में 54 छात्रों पर बड़ी बेटी कमलेश कुमारी प्रधानाध्यापक पद पर तैनात हैं। कायमगंज विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय सुजातपुर में 57 छात्रों पर प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ला व लुधइया में सुनीता कुमारी तैनात हैं। शमशाबाद विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय अलीगढ़ में 54 छात्रों पर राकेश कुमार भास्कर, गड़रियन पुरवा में अरविंद कुमार तथा शैदपुर पिस्तौर प्राथमिक विद्यालय में 49 छात्रों पर रामखिलाड़ी तैनात हैं। बढ़पुर विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय आमिलपुर में ममता सिंह, गंगा दरबाजा में गोविंद चौरसिया, खैराबाद में कुमकुम सक्सेना, नगला चंदेला में 66 छात्रों पर पिंकी कपूर, नगला गुड़ीला में 35 छात्रों पर प्रधानाध्यापक सुरेखा चौहान तैनात हैं। मोहम्मदाबाद विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय नगला दलजीत सिंह में 51 छात्रों पर जगवीर सिंह, नगला हरी में मंजीत यादव एवं नगला मिड़ई प्राथमिक विद्यालय में 30 छात्रों पर प्रधानाध्यापक महाराज सिंह तैनात हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 भगवत पटेल ने प्रधानध्यापक पद विहीन विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों को अन्यत्र विद्यालयों में समायोजित करने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारियों से प्रस्ताव मांगे हैं। परंतु संबंधित एबीएसए प्रस्ताव देते भी हैं, या नही, व इन प्रस्तावों पर बीएसए कोई कार्रवाई करते है, या नहीं, यह मंगलवार को समायोजन सूची से ही सामने आ सकेगा।