नई दिल्ली। देर रात 2 बजे उत्तरी ग्रिड में आई खराबी के बाद 9 राज्यों की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होना शुरू हो गया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और उत्तराखंड में धीरे धीरे हालात पटरी पर आने लगे हैं। देर रात आई इस खराबी के बाद राजधानी दिल्ली में जहां मेट्रो सेवा पूरी तरह से रोक दी गई थी वहीं, सड़कों पर भी ट्रैफिक चरमरा गया था। लेकिन अब मेट्रो सेवा फिर से बहाल हो चुकी है। राजधानी के ईस्ट, नॉर्थ और साउथ के हिस्से में भी बिजली व्यवस्था को सुचारू किया जा रहा है लेकिन पूरी तरह से हालात सामान्य होने में अब भी कुछ घंटे लगेंगे।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के साथ उत्तर भारत में रेलवे व्यवस्था पर भी इसका असर पड़ा। ट्रेनें जहां तहां खड़ी कर दी गई। ताजा जानकारी के मुताबिक ट्रेन व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है। 5 घंटे बाद करीब 7 बजे रेल सेवा बहाल हो पाई है। रेल के प्रवक्ता का कहना है कि रेल सेवा बहाल हो चुकी है लेकिन 40 से ज्यादा ट्रेनें अब भी लेट हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तीन घंटे तक किसी भी ट्रेन की आवाजाही नहीं हो पाई। खबर ये भी आ रही है कि लखनऊ और आस पास के क्षेत्रो में बिजली आ गई है। मुगलसराय स्टेशन पर भी बिजली आ गई है।
पंजाब पावर कॉर्पोरेशन के मुताबिक उत्तरी ग्रिड में ये दिक्कत इसलिए आई क्योंकि यूपी और हरियाणा ग्रिड से ज्यादा बिजली ले रहे थे यानी यूपी और हरियाणा ओवर ड्रा कर रहे थे। वहीं, पंजाब पिछले काफी वक्त से ज्यादा बिजली की मांग कर रहा था क्योंकि वहां बिजली की भारी किल्लत है जिसके चलते राज्य सरकार ने एक अगस्त से एसी इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध तक लगाया है।
बिजली की किल्लत की वजह से सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग भी सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक कर दी गई है। दरअसल बारिश ना होना और भारी गर्मी से बिजली की मांग में अचानक भारी उछाल आई है। यूपी में बिजली पिछले दिनों बिजली की कम सप्लाई के चलते लोगों में काफी गुस्सा है। इसके अलावा पानी कम आने से भाखड़ा बांध में भी बिजली की पैदावार में भारी कमी आई है। पिछले साल के मुकाबले भाखड़ा बांध में 392 लाख यूनिट कम उत्पादन हुआ है।