कमालगंज फर्रुखाबाद: कमालगंज नगर पंचायत की पहली बैठक में ही शासनादेश की जमकर धज्जियां गईं। बैठक में अध्यक्ष पति सहित कई सभासदों के पतियों को लेकर विरोध किया गया। फिर भी शासनादेश को ताक पर रख नगर पंचायत अध्यक्ष राजवेटी शंखवार सहित दो अन्य सभासदों के पतियों के हस्ताक्षर से बजट प्रस्ताव पास हो गये। जिसका आजाद नगर की सभासद सुषमा वर्मा ने जमकर विरोध किया।
नगर पंचायत की पहली ही बैठक में भ्रष्टाचार की बू आना शुरू हो गयी है। शासनादेश के अनुसार अध्यक्ष व सभासद महिलाओं को खुद ही सारी कार्यवाही नियमानुसार करनी चाहिए थी वहीं अध्यक्ष राजवेटी शंखवार के शिक्षक पति कृष्ण कुमार शंखवार ने बैठक में मौजूद रहकर पत्नी के स्थान पर सारी कार्यवाही पूरी की। वहीं सभासद अंजली गुप्ता के पति सोनू गुप्ता, निषा के पति उमाकांत बैठक में डटे रहे।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष राजबेटी शंखवार के पति कृष्ण कुमार ने सारी कार्यवाही स्वयं ईओ से पूरी करवायीं। आजादनगर निवासी सभासद सुषमा वर्मा ने कहा कि हमारे बार्ड में नालियों की सफाई तत्काल करवायी जाये और एक हैन्डपम्प खराब पड़ा है। जिसका रीबोर कराया जाये। शास्त्री नगर मोहल्ले में बिजली के पोल नहीं है। यहां के लिए बिजली के पोलों की व्यवस्था की जाये व लाइन खिंचवायी जाये। ताकि सही से लोगों को विद्युत आपूर्ति हो सके।
12 बार्डों में टूटी गलियों व नालियों की मरम्मत करायी जायेगी। सभी बार्डों में पेशाब घर बनवाये जायेंगे। रेलवे तिराहे पर शुलभ शौचालय बनवाया जायेगा। नगर में लगीं स्ट्रीट लाइटें बदलवाकर सफेद लाइटें लगवायी जायेंगीं। कूड़ेदान रखवाये जायेंगे। खराब हैन्डपम्पों की मरम्मत व रीबोर कराये जाने का प्रस्ताव पास हुआ। स्वागत द्वार में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीना कमल की जगह राजवेटी शंखवार का नाम लिखवाया जायेगा। बैठक में सभासद अंजली गुप्ता देर से आयीं। सोनू गुप्ता के बैठक में मौजूद होने से तमाम बबाल के बाद प्रस्ताव पर हस्ताक्षर सोनू गुप्ता ने ही किये।
ईओ सर्वेश कुमार ने कहा कि वह कार्य सबसे पहले कराये जायेंगे जो पहले से ही अधूरे पड़े हैं।