अन्ना समर्थकों का चौथे दिन भी अनशन जारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला मुख्यालय पर अन्ना समर्थकों का शनिवार को चौथे दिन भी क्रमिक अनशन जारी है। अनशन में सर्वोदय मण्डल, वरिष्ठ नागरिक रक्षक समिति, पतंजलि योग पीठ, भारतीय किसान यूनियन, सैनिक सेवा परिषद, राजार्य सभा आदि संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर बुद्धि शुद्धि यज्ञ में आहुतियां डालकर भ्रष्टाचारी दैत्य को समूल नष्ट करने का संकल्प लिया।

सर्वोदय मण्डल के प्रांतीय उपाध्यक्ष गोपालबाबू ने कहा कि आज आंदोलन को निष्प्रभावी बनाने को निहित स्वार्थों का कुचक्र चलाया जा रहा है। ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं कि जनता की अभिरुचि दिन प्रतिदिन कम हो रही है। इससे बड़ा और झूठ नहीं हो सकता।
यदुनंदनलाल गोस्वामी ने कहा कि जिस प्रकार इस आंदोलन को प्रायोजित ढंग से बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है उससे अधिक गति से यह आंदोलन तेज होता जा रहा है। जब तक भ्रष्टाचारी दैत्य को समाप्त नहीं कर लिया जायेगा तब तक राष्ट्र की जनता शान्त नहीं होगी।
राममुरारी शुक्ल ने कहा कि सरकार और उसके गुर्गे मीडिया को भ्रमित कर जो दुष्प्रचार कर रहे हैं उससे जनता का मनोबल गिरने वाला नहीं है वह दिन दूर नहीं जब देश अपने को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने में सफल होगा।
देवकीनंदन गंगवार, रघुवर दयाल कनौजिया एवं महेन्द्र पाल सिंह, अजय वर्मा ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में जगदीश नरायन कटियार, राजाराम वर्मा, मुन्नालाल राजपूत, वैद्य वीरेन्द्र आर्य, रघुवीर सिंह आदि मौजूद रहे।