छात्रों ने की डिग्री कालेजों में सीटें बढ़ाये जाने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: डिग्री कालेजों में सीटें भर जाने से परेशान छात्र इधर उधर भटकने को मजबूर हैं। प्रवेश न मिलने से परेशान छात्रों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपकर डिग्री कालेजों में सीटें बढ़ाये जाने की मांग की है।

जनपद में सरकारी सहायता प्राप्त सभी डिग्री कालेजों की सीटें भर जाने की बजह से इंटर पास छात्र अपने प्रवेश के लिए दर दर की ठोकरें खाते घूम रहे हैं। शनिवार को डीएन कालेज के लगभग दो दर्जन छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार को सौंपा। छात्रों ने गुहार लगायी कि कालेजों में बीए, बीकाम तथा एम काम की सभी सीटें भर चुकी हैं। सैकड़ों छात्र छात्रायें प्रवेश लेने के लिए परेशान घूम रहे हैं। 31 जुलाई तक सभी कालेजों में दाखिले बंद हो जायेंगे जिससे सैकड़ों छात्र प्रवेश पाने से वंचित हो जायेंगे और उनका भविष्य चौपट हो जायेगा। जिससे कालेजों में सीटें बढ़ायीं जाये जिससे छात्रों का भविष्य चौपट होने से बच सके।

इस अवसर पर राजीव शर्मा, अभिषेक मिश्रा, आलोक दुबे, शिवम यादव, विवेक यादव, अमित यादव, करन यादव, अनिल कुमार दुबे, आशुतोष दुबे, मान सिंह आदि मौजूद रहे।