फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से विद्युत आपूर्ति के सम्बंध में समस्या की जानकारी करते समय कहा कि काम न करने वाले विद्युत विभाग के एसडीओ, जूनियर इंजीनियर एवं कर्मचारियों के विरुद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि रमजान का महीना चल रहा है। जिससे विद्युत रोस्टर के अनुसार आपूर्ति की आवश्यकता है। परन्तु लगातार होने वाली ट्रपिंग एवं लो वोल्टेज की बजह से दिक्कतें आ रहीं हैं। जनता दरबार में काफी शिकायतें आती हैं। इससे जनाक्रोश होने की संभावना बनी रहती है। यदि ऐसी स्थिति में एसडीओ जूनियर इंजीनियर एवं सहायक अभियंता की गलती पायी जायेगी तो मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। प्रायः यह भी शिकायत मिलती है कि विद्युत विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठाते है और न ही अपने तैनाती स्थल पर रहते हैं। यह अत्यंत आपत्तिजनक है। मैं स्वयं टेलीफोन मिलाऊंगा यदि किसी ने फोन नहीं उठाया अथवा निरीक्षण के समय तैनाती स्थल पर अधिकारी नहीं मिले तो उनका वेतन रोक दिया जायेगा। जो गायब रहेंगे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। यदि अधिकारियों व कर्मचारियों को कोई समस्या है तो उसे बतायें उसका समाधान कराया जायेगा।
उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि लेखपालों के माध्यम से पता करें कि गांवों में कितने घंटे विद्युत आपूर्ति हो रही है। यदि रोस्टरवार विद्युत आपूर्ति नहीं होगी तो कार्यवाही के लिए शासन को लिखा जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ईश्वरीय प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि तहसील दिवस की तमाम शिकायतें लम्बित हैं। बैठक में अधीक्षक अभियंता विद्युत ए के सैनी, अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।