रामताल मंदिर के वर्चस्व को लेकर महंतों में विवाद गहराया, फायरिंग, 9 गिरफ्तार

Uncategorized

नबावगंज (फर्रुखाबाद): नबावगंज के ककिउली स्थित प्रसिद्ध मंदिर रामताल के वर्चस्व को लेकर दो महात्माओं में लम्बे समय से चला आ रहा विवाद अब गहराता दिख रहा है। वर्चस्व को लेकर बुधवार को ककिउली के कुछ लोगों ने मंदिर पर धाबा बोलकर चढ़ावे के 11 हजार रुपये लूट लिये व वहां के महात्माओं से मारपीट कर बदसलूकी भी की। हमलावर फायरिंग करते हुए भाग गये। दोनो पक्षों की तरफ से थाना नबावगंज में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने एक पक्ष के 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार रामताल मंदिर पर सर्वराकार को लेकर लम्बे समय से महंत सुशील दुबे व बाबा बालकदास में विवाद चला आ रहा है। जिसको लेकर बुधवार को कुछ लोगों ने रामताल मंदिर पर पहुंचकर वहां मौजूद महात्माओं से मारपीट की व मारपीट करने के बाद चढ़ावे के 11 हजार रुपये भी लूट लिये। महात्माओं के शोर मचाने पर ककिउली गांव के ग्रामीण दौड़े तो हमलावर फायरिंग करते हुए भाग गये। जिसमें 9 हमलावरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। जिनको पुलिस ने शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया।

सूचना पाकर हनुमान मंदिर के महंत बालकदास रामताल मंदिर पहुंचे। जिन्होंने सपा नेता राजीव रंजन व उनके एक सहयोगी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ही मंदिर पर हमला कराकर रुपये लुटवाये हैं। यह लोग ही मंदिर पर कब्जा कराना चाहते हैं। जिनके मनसूबे कामयाब नहीं होंगे।

इधर नींवकरोरी मंदिर के महंत सुशील दुबे ने हरिदास सेवा समिति श्री रामताल के सदस्य सुधीर पुत्र महेशचन्द्र दुबे को साथ में लेकर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया है कि बालकदास, जितेन्द्र, अमर, अर्जुनदास, मुकेश इत्यादि मंदिर पर कब्जा करना चाहते हैं। कब्जा रोकने के लिए आश्रम की ओर से न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है। वहीं उन्होंने नबावगंज पुलिस द्वारा पकड़े गये 9 लोगों को छुड़वाने की भी गुहार लगायी।