चतुर्थश्रेणी राज्य कर्मचारियों का सीएमओ कार्यालय के बाहर धरना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: 6 सूत्रीय मांगों के सम्बंध में चतुर्थश्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि 7 दिन के अंदर मांगें नहीं मानी गयीं तो वे लोग एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 6 सूत्रीय मांगों के निस्तारण हेतु चतुर्थश्रेणी राज्य कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के बाहर जोरदार नारेबाजी की व धरने पर बैठ गये। धरने पर बैठे कर्मचारियों की मांग है कि कर्मचारियों का वेतन निर्धारण कर उन्हें दिलाया जाये। कर्मचारियों को साबुन, तौलिया, मग, बाल्टी, वर्दी इत्यादि सामान समय पर दिया जाये। वरिष्ठता सूची के आधार पर रिक्त पदों पर प्रोन्नति की जाये। जिन कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति नजदीक है उनके अभिलेख पूर्ण कराकर कार्यवाही अमल में लायी जाये ताकि सेवानिवृत्त कर्मचारी को आर्थिक स्थिति का सामना न करना पड़े।

वहीं उन्होंने मांग की कि फायलेरिया निरीक्षक आर वी पाण्डेय के पास कई चार्ज हैं उनके कार्य को देखते हुए स्टोर का चार्ज किसी दूसरे लिपिक को दिया जाये जैसा कि पूर्व वर्षों में था। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि कर्मचारी जब बलवन्त बाबू से मिले और उन्होंने अपनी समस्याओं के बारे में बताया तो बलवंत बाबू ने कहा कि साहब बगैर पैसा लिये कार्य नहीं करते हैं। उन्होंने मांग की कि यदि एक सप्ताह में सभी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो वह इससे भी बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी।

इस दौरान मोहनलाल, नीरज, मु0 यासीन, विजय, हरिओम मिश्रा, सोवरन लाल, रामसनेही, संतोष कुमार, दिनेशचन्द्र, अबधेश कुमार, श्याममोहन, अशोक कुमार यादव, ए के सिंह, वी के श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।