पुलिस लाइन में सिपाही के आवास पर पंचायत के दौरान युवक ने पत्नी, सास व साली को धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शीशमबाग निवासी अमित राठौर ने अपनी 22 वर्षीय पत्नी रीना को पुलिस लाइन में एक सिपाही के घर पर समझौते के दौरान मारपीट कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने पर उसने अपनी सास व साली को भी धुन दिया।

घायल रीना ने बताया कि उसकी शादी 14 माह पूर्व 12 मई 2011 को शीशमबाग निवासी विमल राठौर के पुत्र अमित राठौर के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुरालीजन मुझसे नाक भौहें सिकोड़ने लगे व बात-बात पर मारपीट करते थे। जिसमें मेरे पति अमित राठौर की मुख्य भूमिका थी। अमित आवास विकास की होन्डा एजेंसी में काम करता है। सावन के महीने में मायके से सगुन न आने के कारण भी मेरे ससुरालीजनों ने मेरे साथ मारपीट की थी। मैं अपने मायके मंगलवार 17 जुलाई को अपने भाई गौरव के साथ आ गयी। लेकिन शुक्रवार को ही अमित मायके पहुंच गया और जबर्दस्ती मेरे दुधमुहे बच्चे को लेकर चला आया। मेरे लाख समझाने पर भी वह नहीं माना और बच्चा लेकर चला गया।

बीते दिन दोनो के समझौते के लिए पुलिस लाइन के सिपाही रामदास ने दोनो पक्षों को अपने घर बुलाया और दोनो के बीच समझौते की बात कराने लगे। लेकिन पति पत्नी में आपसी तकरार इतनी बढ़ गयी कि अमित ने अपनी मां मुन्नीदेवी व पिता विमल राठौर के इशारे पर अपनी पत्नी रीना व सास शशी के अलावा साली को भी जमकर धुन दिया। इसके बाद मामला महिला थाने पहुंचा।

बच्चे का गला दबाना चाहती थी मां
अमित राठौर ने बताया कि वह बच्चा इसलिए लेकर चला आया था कि मेरी पत्नी रीना राठौर बच्चे का गला दबाना चाहती थी। जिस बजह से मजबूरन रीना के मायके जाकर बच्चे को ले आया। समझौते के दौरान बातचीत में रीना व उसके परिजन अत्यधिक उखड़ गये थे। इसी बजह से हाथापाई हुई।

महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा वर्मा ने बताया कि बीते दिन दोनो का विवाद आपसी नोकझोंक को लेकर हो गया था। नोकझोंक का मामला मारपीट तक पहुंच गया। उसके पति ने रीना पर बच्चे का गला दबाने का आरोप लगाया था। जो बिलकुल बेबुनियाद है। क्योंकि कोई भी मां अपने बच्चे का गला नहीं दबा सकती। फिलहाल पीड़ित पक्ष की एफआईआर अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज की जायेगी।