कुप्पी गिरने से लगी आग में हजारों का सामान राख

Uncategorized

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): थाना शमशाबाद क्षेत्र के मोहल्ला घसियापुर निवासी एजाज अली पुत्र प्रमोद अली के घर में जलती कुप्पी बैड पर गिरने से आग लग गयी। आग लगने से उसका हजारों का सामन जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार रात के 12 बजे एजाज अली अपनी छत की दूसरी मंजिल पर सो रहा था। कमरे में दीपक जलाकर रख दिया, अचानक बिल्ली ने दीपक को गिरा दिया। दीपक बैड पर गिर गया। जिससे भीषण आग लग गयी। एजाज अली को जैसे ही जानकारी हुई तो उन्होंने शोरगुल मचाया। मोहल्ले वालों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझायी। आग में टीवी, फ्रिज, कूलर, प्लास्टिक की कुर्सियां, कपड़े आदि घरेलू सामान, जरदोजी के दो लहंगे सिले हुए व एक आधा सिला लहंगा भी जल गये। एजाज अली ने बताया कि लगभग 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।