लोहिया की कर्मभूमि से सौतेला व्यवहार क्यों: सर्वोदय मण्डल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला सर्वोदय मण्डल ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को सौंपा। सर्वोदय मण्डल ने मांग की कि डा0 राममनोहर लोहिया की कर्मभूमि फर्रुखाबाद में 24 घंटे निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति क्यों नहीं की जा रही। यह लोहिया की कर्मभूमि से सौतेला व्यवहार क्यों?

जिला सर्वोदय मण्डल के सदस्य जिलाधिकारी से मिले और ज्ञापन सौंपा। संगठन के अध्यक्ष गोपालबाबू पुरवार ने कहा कि फर्रुखाबाद सम्पूर्ण राष्ट्र में एक मात्र ऐसा संसदीय क्षेत्र है जो समाजवादी विचारधारा के संस्थापक प्रख्यात विचारक व महान चिंतक डा0 राममनोहर लोहिया की कर्मभूमि रहा है। फर्रुखाबाद की ही वह जनता है जिसने सर्वप्रथम डा0 राममनोहर लोहिया को संसद पहुंचाया था। आज उसी समाजवादी नेता की कर्मभूमि शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, व्यापार आदि क्षेत्रों में उपेक्षित है। फर्रुखाबाद की सीमा पर स्थित कन्नौज, इटावा, मैनपुरी जिलों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाती है तो डा0 रामनोहर लोहिया की कर्मभूमि से सौतेला व्यवहार क्यों? उन्होंने कहा कि अगर कन्नौज, इटावा, मैनपुरी वीआईपी श्रेणी में आ सकते हैं तो फर्रुखाबाद क्यों नहीं।

जिला सर्वोदय मण्डल ने अपने पत्र में कहा है कि वह 15 दिन का समय देते हैं। यदि इन 15 दिनों में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गयी तो संगठन अनिश्चितकालीन सत्यागृह करने को मजबूर हो जायेगा। इस दौरान जिला सर्वोदय मण्डल के जिलाध्यक्ष अतुल शर्मा, महामंत्री बजरंग बहादुर सिंह, देवकीनंदन गंगवार, राधेश्याम वर्मा, शानू मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।