सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में उठी अरशद जमाल को लोकसभा टिकट देने की मांग

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कमालगंज के बुलबुल कोल्ड स्टोरेज में कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में जबर्दस्त भीड़ रही। सम्मेलन में जौनपुर के विधायक शैलेन्द्र सिंह को लोक सभा चुनाव की टिकट वितरण के लिए पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया। पर्यवेक्षक शैलेन्द्र सिंह के सामने कार्यकर्ताओं ने अरशद जमाल को लोकसभा टिकट दिये जाने की मांग उठायी।

कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुए पूर्व सपा महिला जिलाध्यक्ष यूशुफ अफरोज ने कहा कि मैं नेता जी से पत्र भेजकर शिफारिश करूंगी कि लोकसभा फर्रुखाबाद का टिकट अरशद जमाल सिद्दीकी को दिया जाये। अरशद जमाल को पूरी ईमानदारी व लगन के साथ चुनाव जितवाकर भेजेंगे। इसी बीच मोहम्मदाबाद के नगर पंचायत अध्यक्ष के पति ललुआ यादव का काफिला आ गया। पर्यवेक्षक ने काफिले को देखकर धन्यवाद दिया और बैठ जाने व शांति व्यवस्था  बनाये रखने की हिदायत दी।
समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी ने कहा कि फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से टिकट वितरण में नेता जी का जो भी फैसला होगा उसको मैं पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत करके चुनाव जितवाऊंगा। विश्वास गुप्ता ने कहा कि बीएसपी की सरकार थी तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ढूंढे नहीं मिल रहे थे। मैं डन्डे खाता था और मेरे साथी हाथी पर सवार होकर निकल जाया करते थे। आज वह साथी सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने को कहते हैं। नेता जी से अनुरोध करूंगा कि लोकसभा का टिकट मेरे भाई अरशद जमाल सिद्दीकी को दिया जाये जिससे मैं पूरी दमदारी से चुनाव लड़ा सकूं और इस सीट को नेता जी की झोली में डालूं।

चुन्नू यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी का फैसला मान्य करेंगे। सपा पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि जनपद से लोकसभा टिकट सोच समझ कर दिया जाये। ताकि सीट जीत सके। इसी बीच कायमगंज निवासी अनवार खां के पुत्र अनवर जमाल ने पर्यवेक्षक से अनुरोध किया कि अरशद जमाल को टिकट दिलवाने का प्रयास करें। रजत क्रांतिकारी ने कहा कि यादव को ही टिकट देने से पार्टी नहीं चल पायेगी। इसलिए लोकसभा का टिकट किसी दूसरी जाति के व्यक्ति को मिलना चाहिए तभी सीट जीत पायेगी।
पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह को मंच पर तो जाने को नहीं मिल पाया लेकिन उन्होंने पर्यवेक्षक से कहा कि लोकसभा का चुनाव मैं भी लडूंगा मुझे टिकट दिया जाये।
जिस दौरान पर्यवेक्षक मंच पर बैठे थे तो कई कार्यकर्ता अपने चेहरे दिखाने के लिए मंच के पास आ गये। पर्यवेक्षक ने कहा कि कार्यकर्ता अपनी-अपनी सीटों पर स्थान ग्रहण कर लें। उनकी बात सुनते ही सारे कार्यकर्ता अपनी अपनी सीटों पर पहुंच गये। पर्यवेक्षक विधायक शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि कहा कि मैं टिकट का वितरण करने नहीं आया हूं। मैं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलने आया हूं। उनकी मंशा लेने आया हूं। सारी रिपोर्ट बनाकर नेता जी को पूरी ईमानदारी के साथ दे दूंगा। आगे आने वाले 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी का बहुत खराब हाल होगा। समाजवादी पार्टी बहुत बड़ी ताकत बनकर उभरेगी।