विद्यालय गैस सिलेण्डर में आग से हड़कंप, आग बुझाने की बाल्टी से परोसा जाता है खाना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकास खंड क्षेत्र बढ़पुर के प्राथमिक विद्यालय महरूपुर सहजू में शनिवार को प्रातः मिड डे मील बनाते समय गैस सिलेण्डर में अचानक आग लग गयी। जिससे स्कूल में अफरा तफरी मच गयी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझा पायी।

जानकारी के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय महरूपुर सहजू में रसोइया मंजू बच्चों के लिए चावल बना रही थी। तभी अचानक गैस का पाइप भट्टी से निकल गया और भरभराकर जलने लगा। सिलेण्डर में आग लगी देख बच्चे स्कूल छोड़कर भाग खड़े हुए। आनन फानन में पहुंचे ग्रामीणों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। विद्यालय प्रधानाचार्य ने मामले को मुस्कराहट में टाल दिया। लेकिन इस हादसे से स्कूल प्रशासन की लापरवाही स्पष्ट नजर आ रही है। अगर सिलेण्डर फट जाता तो वह किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता था।

प्रधानाचार्य निसार खां ने बताया कि उनकी तबियत खराब थी इस बजह से वह स्कूल नहीं आये थे। अचानक फोन पर सूचना मिली कि गैस सिलेण्डर में आग लग गयी है। जिस पर मैं मौके पर पहुंचा तब तक आग बुझाई जा चुकी थी। प्रधानाचार्य ने अपनी ढिलाई का ठीकरा रसोइये के सिर पर फोड़ दिया। उन्होने कहा कि रसोइये ने पाइप ठीक से नहीं लगा पाया। जिससे उसमें आग लगी। आग लगने से स्कूल की दरी भी जल गयी।

शर्मनाक: आग बुझाने की बाल्टियों का प्रयोग खाना परोसने व शौच जाने में
प्राथमिक विद्यालय महरूपुर सहजू में अचानक लगने वाली आग को बुझाने के लिए उपलब्ध करायी गयीं बाल्टियांें का प्रयोग खाना परोसने व शौच जाने के लिए किया जा रहा है। उन बाल्टियों में न ही बालू है न पानी। जिसके बावजूद प्रधानाचार्य निसार खां स्कूल को बिलकुल सुरक्षित बता रहे हैं। अगर आग अचानक लग जाये तो विद्यालय के पास न तो बालू है और न ही पानी की व्यवस्था। विद्यालय में उपलब्ध करायी गयीं बाल्टियों का प्रयोग मिड डे मील का खाना परोसने व शौच जाने के लिए किया जा रहा है। आज अगर क्षेत्रीय ग्रामीण मौके पर न पहुंचते तो आग पर काबू पाने का कोई साधन स्कूल में उपलब्ध नहीं था। जिस पर प्रधानाचार्य निसार खां ने कहा कि आग वाली बाल्टियों में भरी बालू आग के ऊपर डाल दी गयीं। जिससे बाल्टियां खाली हैं। घटना स्थल पर बालू का कहीं भी एक कण भी नजर नहीं आया।