फर्रुखाबाद: नवभारत सभा भवन में बुलाये गए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायको, पूर्व विधायको और पूर्व जिलाध्यक्षो के साथ कई दिग्गज सपा कार्यकर्ताओ ने अपनी अनुपस्थिति दर्ज करा कर सचिन की टिकेट की मजबूत दावेदारी पर पानी फेर दिया| जिले में तीन विधायक सपा के हैं जिसमे से जमालुदीन सिद्दकी और अजीत कठेरिया दोनों नहीं आये| तीन पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश दीक्षित, चंद्रपाल सिंह यादव और नदीम फारूकी भी नदारद रहे| अन्य पुराने कार्यकर्ताओ में विश्वास गुप्ता, चाँद खां, इजहार आलम, प्रताप सिंह यादव, उर्मिला राजपूत, और सपा समर्थित नगर पालिका चुनाव के प्रत्याशी रहे अहमद अंसारी सहित कई बड़े चेहरे सम्मेलन में नहीं दिखे| जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर और जमालुदीन सिद्दीकी के पुत्र अरशद जमाल सिद्दीकी जो खुद भी टिकेट के दावेदार है को छोड़ सम्मेलन में लोकसभा चुनाव जीतने की कम सचिन को टिकेट दिलाने पर ज्यादा बल देते नजर आये|
बहुत समय बाद जिले में सपा का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ| सम्मेलन सपा की टिकेट के फैसले लिए जिले में आने वाले विधायक शैलेन्द्र सिंह के आगमन से एक दिन पहले हुआ| इस सम्मेलन में सचिन यादव को टिकेट की दावेदारी में अपनी दावेदारी कीई मजबूती का ट्रेलर दिखाना था| सभागार भरा था| क्षेत्र से भीड़ भी जमकर बुलाई गयी मगर जिले के सक्रिय और पुराने कई बड़े सपाइओ ने सम्मेलन से गायब रहकर सचिन के मंसूबो पर पानी फेर दिया| सरल दुबे, अनिल श्रीवास्तव सहित कल्लू यादव ने टिकेट न मिलने पर सपा के हारने के तक एलान कर दिया|
कई पुराने तेज तर्रार सपा कार्यकर्ता ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए जमकर भड़ास निकली| विज्ञापन से लेकर मंच तक पुराने क्रव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओ की अनदेखी हुई है| सरकार बनते ही बाहर से आये ठेकेदार सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता बन गए| इन कार्यकर्ताओ का कहना है कि ये एक फ्लॉप शो था| भीड़ से चुनाव नहीं जीता जाता| केवल यादव वोट से चुनाव जीतना मुश्किल होगा| सलमान के लिए मुसलमान एकजुट हुआ तो पार्टी को भारी पद सकता है| उधर अलीगंज से विधायक रामेश्वर सिंह यादव के पुत्र सुबोध यादव भी टिकेट मांग रहे है| सचिन के टिकेट मिलने पर अलीगंज से भी पार्टी में विरोध हो सकता है ऐसे में कोई मुस्लिम चेहरा ही सशक्त दावेदार हो सकता है|