मुकदमा दर्ज करने को लेकर वकीलों का डीएम से विवाद

Uncategorized

फर्रुखाबाद:  फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट न्यायालय में मुकदमा जिलाधिकारी की मौजूदगी में दर्ज करने को लेकर बुधवार को लगभग 11: 30 बजे वकीलों व जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी में विवाद हो गया। वकीलों में रोष बढ़ता देख जिलाधिकारी ने मुकदमें उनकी गैर मौजूदगी में भी लिखने के आदेश दे दिये।

जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने अपने पेशकार को यह निर्देश दिये थे कि कलेक्ट्रेट न्यायालय में जो भी मुकदमा पंजीकृत किया जाये वह उनकी मौजूदगी में ही दर्ज किया जाये। उनकी गैर मौजूदगी में कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया जाना चाहिए। जिस पर वकीलों में खासा रोष व्याप्त हो गया। जिस पर अधिवक्ता बृजकिशोर मिश्रा, ठकुरी पाण्डेय, मनोज कुमार, शिवपाल सिंह आदि जिलाधिकारी के कार्यालय में पहुंचे जहां पर उन्होंने डीएम मुथुकुमार स्वामी से कहा कि बहस करने के समय आपकी आवश्यकता पड़ती है। मुकदमा दर्ज करने के समय आपकी कोई आवश्यकता नहीं पड़ती।

वकीलों ने जिलाधिकारी के सामने दलील रखी यदि आप आप तीन दिन नहीं बैठेंगे तो क्या तीन दिन तक मुकदमें पंजीकृत नहीं किये जायेंगे और यदि तीन दिन तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ तो उसका टाइम बार्ड हो जायेगा। इस पर जिलाधिकारी से लगभग 20 मिनट तक वकीलों का विवाद होता रहा। आखिरकार जिलाधिकारी को अपना फैसला वापस लेना पड़ा।