एक ही दिन में तीन जगह लूट, दो चोरी की बारदातें

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र में दिनों दिन अपराधिक बारदातें बढ़तीं जा रहीं हैं। जिसमें पुलिस उन पर लगाम लगाने में बिलकुल भी कामयाब नहीं हो रही है। एक ही दिन में शहर में तीन जगह लूट व दो चोरी की बारदातें होने से पुलिस पर फिर से एक लापरवाही का धब्बा लग गया है।

बेखौफ हुए चोर व टप्पेबाज पुलिस को दरकिनार कर घटना को अंजाम दे रहे हैं। आज हुई घटना में दिनदहाड़े फतेहगढ़ क्षेत्र के मौरश्री मंदिर के निकट ठंडी सड़क निवासी महिला गीता पत्नी संजय उर्फ संजू की चेन अचानक खींच ली और चोर भाग खड़ा हुआ। लेकिन लोगों ने पीछा कर उसे बरगदिया घाट पर दबोच लिया और चोर से चेन बरामद कर पुलिस को सौंप दिया।
दूसरी घटना में ठंडी सड़क निवासी मुन्नीदेवी पत्नी सुखवासी का पांच बजे एक चोर मोबाइल छीनकर भाग खड़ा हुआ। लेकिन बाद में लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
तीसरी लूट की बारदात टीला मसेनी निवासी दयाराम पुत्र रामेश्वरदयाल जोकि अपने ट्रक संख्या यूपी 76एफ 9480 से आवास विकास अपने मालिक संजीव चौहान के पास आ रहा था। तभी अचानक टीला मसेनी के सामने उसके ट्रक के आगे एक महिला आ गयी तो दयाराम ने ट्रक रोक दिया। उसके बाद राजू, श्याम सहित पांच लोगों ने दयाराम के साथ मारपीट कर 1200 रुपये छीन लिये और फरार हो गया।

चोरी की बारदातों में बढ़पुर निवासी रिंकू पुत्र राजाराम के घर चोरों ने मैन गेट का ताला तोड़कर 20 हजार रुपये के अलावा अन्य जेबर चुरा लिया। रिंकू बघार स्थित मेडिकल कालेज में कैन्टीन चलाता है। वहीं दूसरी चोरी की बारदात भी बढ़पुर के ही शेखर गुप्ता पुत्र छोटेलाल के घर हुई। चोरों ने रिंकू के घर की तरह ही शेखर गुप्ता के गेट का भी ताला तोड़कर 1200 रुपये नगद व तकरीबन 50 हजार रुपये का सामान उड़ा दिया। मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी।