फर्रुखाबाद: अपने तुगलकी अंदाज के लिये चर्चित सपा सरकार ने एक बार फिर अपनी शैली को दोहराते हुए मंगलवार को प्रात: घोषित विद्युत कटौती रास्टर में शाम होते होते परिवर्तन कर लिया है। यह अलग बात है कि कटौती का दस घंटा समय घटाया नहीं गया है, परंतु कटौती तीन किस्तों के बजाये दो किस्तों में कर दी गयी है। अफतार व तरावीह दोनों पर अंधेरा रहने का विशेष ध्यान रखा गया है।
विदित है कि मंगलवार को अचानक विद्युत विभाग ने नये रोस्टर की घोषणा कर दी। इसमें पूर्व में की जारही 6 घंटे की कटौती को बढ़ा कर 10 घंटे कर दिया गया व कटौती को तीन किस्तों में बांट दिया गया। परंतु शाम होते होते विद्युत विभाग ने रोस्टर में परिवर्तन की घोषणा कर दी। नवीन रोस्टर के अनुसार अब प्रात: 6 बजे से 11 बजे तक व सायं 4 बजे से 9 बजे तक पांच पांच घंटे की दो किस्तों में विद्युत कटौती की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि चार दिन बाद रमजान शुरू होने वाले हैं। भीषण गर्मी व उमस के मौसम में सायं कालीन कटौती के चलते मुस्लिमों का रोजा अफ्तार व तरावीह की नमाज दोनों ही अंधेरे में होगी। स्वयं को मुस्लिम हितैशी होने का दावा करने वाली सपा शासन में विद्युत विभाग के इस नये रोस्टर को लेकर रोष और बढ्र गया है।
सीरत कमेटी के पदाधिकारियों ने तहसील दिवस में शामिल होने आये जिलाधिकारी से मिलकर रमजान में बिजली और पानी कि समस्या से निजत दिलाने के लिए ज्ञापन दिया।पदाधिकारियों ने कहा कि रमजान शुरू होने से पहले मस्जिदों के आसपास सफाई करा दी जाये और आवारा जानवरों को बेडारास में बाद करा दिया जाये।