सम्मान के नाम पर एसपी की खुशामद: कंछल व मिश्रा गुट के व्यापारी नेता दिखे एक जुट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाल के सामने कप्तान के साथ मंच पर बैठने की लालच में कंछल व मिश्रा दोनों गुटों के व्यापारी नेता आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट नजर आये। मंच से एसपी नीलाब्जा चौधरी के जमकर कसीदे पढे गये। कई मंच से ओजपूर्ण भाषण् देकर खूब तालियां बटोरीं।

पुलिस अधीक्षक एन चौधरी के सम्मान के नाम पर खटकपुरा में आयोजित एक समारोह के दौरान व्यापार मंडल के मिश्रा और कंछल गुट के पदाधिकारी एक मंच पर आ गए। कभी अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रशासन से दो दो हाथ करने की मुद्रा में रहने वाले नेताओं ने जाम की समस्या से निजात के लिए एस पी की भूमिका को सराहा। उनकी न्याय प्रियता व चाक चौबंद पुलिस व्यवस्था के भी कसीदे पढे गये। इस अवसर पर कोतवाल साहब पर व्यापरी नेताओं की कृपा रही।

श्री चौधरी ने कहा कि जहर खुरानी की घटनाएँ जागरूकता से ही कम हो सकती हैं. एस पी ने कहा कि उन बसों को चिन्हित किया जा रहा है जिनमे जहरखुरानी कि घटनाएँ अधिक हो रही हैं. उनके चालकों और परिचालकों पर भी नज़र राखी जाएगी. एस पी ने कहा कि शस्त्र लाईसेंस कि प्रक्रिया में व्यापारियों को वरीयता मिलेगी. इससे पहले एस पी को पगड़ी और तलवार देकर सम्मानित किया गया।

व्यापार मंडल (मिश्र) के प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ने कहा कि कौम पार्टी कोई भी हो, पहले हम व्यापारी हैं. इस्लाम चौधरी, बनती सरदार, मोहद अली रिजवी, बनती सरदार, संजय गर्ग, राकेश अग्रवाल, मनोज मिश्रा, कृष्ण कन्हैया सक्सेना, सदानंद शुक्ल, पुन्नी शुक्ल, आफताब अंसारी के आलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष आफ़ताब हुसैन को भी सम्मानित किया गया. सञ्चालन और सयोजन इखलाक खान ने किया.