123 परिषदीय शिक्षक गैर जनपद स्थानांतरित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: परिषदीय शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण की सूची में 6404 शिक्षकों के स्थानांतरण सचिव बेसिक शिक्षा परिषद आई पी शर्मा ने जारी कर दिये हैं। जिसमें जनपद फर्रुखाबाद के 123 शिक्षक गैर जनपद में चले गये हैं। जबकि दूसरे जनपदों से मात्र 95 शिक्षक ही जनपद में तैनात किये गये हैं। जिसके चलते 28 शिक्षकों की परिषदीय विद्यालयों में और कमी हो गयी है।

स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत जहां प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को शतप्रतिशत नामांकन कराकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का नारा दिया जा रहा है वहीं विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के चलते यह नारा हवा में उड़ता दिखायी दे रहा है। जनपद में लगभग डेढ़ हजार परिषदीय विद्यालयों में पहले से ही सैकड़ों शिक्षक नदारत हैं। जिनका खुलासा जनपद के जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी द्वारा कराये गये सघन निरीक्षण अभियान में हुआ। जिसमें अधिकांशतः शिक्षक कानपुर से आने वाले शामिल हैं। परिषद सचिव द्वारा जारी सूची में कानपुर जनपद में एक भी शिक्षक को स्थानांतरित नहीं किया गया है। जिसके चलते कानपुर के शिक्षक अभी भी विद्यालयों में यदाकदा अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। जिससे कि शिक्षा अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत 6 से 14 वर्ष के बच्चों को सतप्रतिशत शिक्षित करने के लिए विद्यालयों में नामांकन कराये जाने की मुहिम कमजोर पड़ती नजर आ रही है।

Teachers Transfer List