छह माह में भी निस्तारित न हो सकीं तहसील दिवस की शिकायतें

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ में बैठ कर भले ही जनता की शिकायतों के शीघ्र निस्तारण की दुहाई देते रहें, परंतु जमीनी हकीकत यह है कि छह माह पूर्व तहसील दिवस में दी गयी शिकायतें आज तक लंबित हैं। अकेले तहसील सदर में ही 30 शिकायतें लंबित है। उल्लेखनीय है कि मोहम्मदबाद ब्लाक के ग्राम शेखपुर निवासी सूरज सिंह की एक विगत 4 अक्टूबर 2011 को दबंगों द्वारा हैंडपंप से पानी न भरने देने की शिकायत पर भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। विगत 15 नवंबर 2011 व 13 दिसंबर 2011 की भी तीन शिकायतें आज तक लंबित पड़ी हैं। पूरे जनपद में कुल 201 शिकायतें अनिस्तारित है। मजे की बात तो यह है कि कुल 206 आवेदन तो सिरे से गायब ही हो गये हैं। इनके निस्तारण की बात कौन करे। यह स्थिति तब है जब तहसील दिवस पर प्रशासन का अधिक जोर इस बात पर रहता है कि अधिकांश शिकायतें रजिस्टर ही न हो सके। कम पढ़े लिखे ग्रामीणों के प्रार्थना पत्रों पर तो तहसीलदिवस की मोहर तक नहीं लगायी जाती है। यह आंकड़े प्रदेश सरकार की तहसील दिवस की वेबसाइट http://tehsildivas.up.nic.in से लिये गये हैं। वेब साइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह आंकड़े  15/07/2012 02:23 PM  तक की स्थिति के हैं।

जनता की शिकायतों के प्रति अधिकारियों की संवेदनहीनता के चलते ही तहसील दिवस जैसे आयोजन अपने उद्देश्य से भटक गये है। तहहसील दिवसों का आयोजन अधिकारियों के लिये अपने कार्यालय से गायब रहने का एक बहाना मात्र बन कर रह गया है। तहसील दिवस पर संबंधित अधिकारी अपने एक चहेते बाबू के साथ पिनकनिक मनाने के लिये व अपने दूसरे साथियों के साथ गप लड़ाने के भर के लिये जाते हैं। तहसील दिवस का उद्देश्य यह था कि शिकायतकर्ता को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौके पर ही न्याय दिलाया जाये। यदि एसा संभव न हो तो कम से कम अगले एक सप्ताह में तो उसकी शिकायत का निस्तारण कर ही दिया जाये। परंतु प्रशासनिक अमले की कार्यकुशलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज से लगभग 9 माह पूर्व विकास खंड मोहम्मदाबाद के ग्राम शेखपुर निवासी सूरज सिंह ने शिकायत की थी कि “मोहल्‍ले मे एक ही हैण्‍डपम्‍प है जिस पर प्रार्थी के मोहल्‍ले वाले जो दबंग किस्‍म के व्‍यक्ति हैं प्रार्थी को पानी भरने से मना करते है और जवरिया दिखाते हैं। अत निवेदन है कि उक्‍त प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने की कृपा करें।” पूरी गर्मी गुजर गयी। किसी ने यह सोचने की जहमत नहीं की कि बेचारे सूरज सिंह के बच्चे कैसे जिये होंगे। आज तक शिकायत अनिस्तारित है। शिकायत क्या बस आंकड़ों की गणित का एक अंक मात्र है। उसके पीछे के मानवीय पहलू को देखने समझने की किसी को न जरूरत है न फुर्सत।

अकेले तहसील सदर में ही विगत 20 दिसंबर 2011 को आयोजित तहसील दिवस में प्राप्त 11 में से आठ आज तक अनिस्तारित पड़े हैं। उसके बाद विगत 3 अप्रैल 2012 को आयोजित तहसील दिवस में प्राप्त कुल 18 शिकायतों में से तो एक का भी निस्तारण नहीं किया गया है। विगत 15 नवंबर 2011 व 13 दिसंबर 2011 की भी तीन शिकायतें आज तक लंबित पड़ी हैं।

 

तहसील फर्रुखाबाद (सदर) के तहसील दिवस 03/04/2012 के समस्त लम्बित आवेदनों की सूची

Top of Form

क्रम संख्या

Bottom of Form

आवेदन संख्या

आवेदनकर्ता का नाम

विषय

विभाग/अधिकारी

1

29312-00001

संतोष शर्मा उत्‍पीडन करने के संबंध में।

ग्राम्‍य विकास विभाग

2

29312-00002

मुनेन्‍द्र सिंह ट्रांसफामर्र बदलवाने के सम्‍बन्‍ध में।

विद्युत विभाग

3

29312-00003

राजनरायन खाता विभाजन करने के सम्‍बन्‍ध में।

राजस्व विभाग

4

29312-00004

अमित कुमार मिश्र बैनामा कराकर बैनामे के रूपये हडपकर जालसाजी करने के सम्‍बन्‍ध में।

गृह विभाग

5

29312-00005

बृजेश सिंह चकरोड खुलवाने के सम्‍बन्‍ध में।

राजस्व विभाग

6

29312-00006

अतुल कुमार सार्वजनिक रास्‍ता को दबंगों द्वारा अवरुद्ध करने के सम्‍बन्‍ध में।

राजस्व विभाग

7

29312-00007

अरविन्‍द कुमार चतुर्वेदी शिक्षक की सेवा समाप्‍त कराने के सम्‍बन्‍ध में।

बेसिक शिक्षा विभाग

8

29312-00008

सन्‍तराम वर्मा पंजीरी वितरण के सम्‍बन्‍ध में।

राजस्व विभाग

9

29312-00009

मो0अतीक नाले की सिलट निकाले जाने के सम्‍बन्‍ध में।

नगर विकास विभाग

10

29312-00010

मो0अतीक खेत नपवाने के सम्‍बन्‍ध में।

राजस्व विभाग

11

29312-00011

बाबूराम गाटे की नाप कराकर तत्‍काल खुलवाने के सम्‍बन्‍ध में।

राजस्व विभाग

12

29312-00012

रामप्रकाश मार्ग पेंटिंग के सम्‍बनध में।

लोक निर्माण विभाग

13

29312-00013

विटोली देवी विधवा पेंशन के सम्‍बन्‍ध में।

समाज कल्‍याण विभाग

14

29312-00014

तेजराम यादव नलकूप पर अनुबन्धित वोल्‍टेज न मिलने के सम्‍बन्‍ध में।

विद्युत विभाग

15

29312-00015

रामकिशन गुप्‍त जवरन दीवार गिराने के सम्‍बन्‍ध् में।

राजस्व विभाग

16

29312-00016

शेर सिंह पैमाइश कराने के सम्‍बन्‍ध में।

राजस्व विभाग

17

29312-00017

फूलसहाय गाटों की पैमाइश कराने के सम्‍बन्‍ध में।

राजस्व विभाग

18

29312-00018

डी0जी0अवस्‍थी अवैध कब्‍जेदार से निजात दिलाने के सम्‍बन्‍ध में।

गृह विभाग

तहसील फर्रुखाबाद (सदर) के तहसील दिवस 20/12/2011 के समस्त लम्बित आवेदनों की सूची

Top of Form

क्रम संख्या

Bottom of Form

आवेदन संख्या

आवेदनकर्ता का नाम

विषय

विभाग/अधिकारी

1

29311-01200

अंजिता शाक्‍य शिक्षक तैनाती का उल्‍लंघन किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।

बेसिक शिक्षा विभाग

2

29311-01201

लाल सिंह पैमाइश कराकर कब्‍जा दिलाये जाने के सम्‍बन्‍ध में।

राजस्व विभाग

3

29311-01202

जयवीर सिंह ग्राम समाज की भूमि पर कब्‍जा करने के सम्‍बन्‍ध में।

राजस्व विभाग

4

29311-01203

रईस अहमद विरासत आदेश दर्ज कराने के सम्‍बन्‍ध में।

राजस्व विभाग

5

29311-01206

मातादीन चक मार्ग 221 की पैमाइश के सम्‍बन्‍ध में।

राजस्व विभाग

6

29311-01207

रामबेटी पटटे की भूमि का अमलदरामद करने विषयक

राजस्व विभाग

7

29311-01209

रामसखी चकरोड पर अवैध कब्‍जा हटवाने के सम्‍बन्‍ध में।

राजस्व विभाग

8

29311-01210

शिवरानी अवैध कब्‍जा करने के सम्‍बन्‍ध में।

राजस्व विभाग